मुंबई: फिल्मकार मेघना गुलजार अपनी हालिया फिल्म 'छपाक' की वजह से सातवें आसमान पर हैं. हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने राज्य के एसिड अटैक सर्वाइवर्स को पेंशन देने की घोषणा की है, जिसके बाद निर्देशक का कहना है कि फिल्म को बनाने का उनका उद्देश्य पूरा हुआ.
रविवार को निर्देशक ने ट्विटर के माध्यम से खबर का शीर्षक साझा करते हुए लिखा, "'छपाक' की रिलीज के बाद उत्तराखंड सरकार ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए पेंशन की घोषणा की."
मेघना ने लिखा, "उद्देश्य"।
'छपाक' : उत्तराखंड सरकार एसिड अटैक सर्वाइवर्स को देगी पेंशन, मेघना हुईं खुश - मेघना गुलजार छपाक उत्तराखंड सरकार एसिड अटैक सर्वाइवर्स पेंशन
फिल्म 'छपाक' की रिलीज के बाद उत्तराखंड में राज्य के एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए पेंशन की घोषणा की गई है. जिसपर फिल्म निर्देशक मेघना ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि फिल्म अपने "उद्देश्य" को पूरा करने में सफल रही.
Read More:मध्य प्रदेश सरकार IIFA अवार्ड्स के दौरान दीपिका को करेगी सम्मानित
राज्य महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने योजना की घोषणा के दौरान कहा कि 'सरकार सर्वाइवर्स के लिए प्रतिमाह 5000-6000 रुपये पेंशन योजना की शुरुआत करने के बारे में सोच रही थी, जिससे कि वे भी सम्मानपूर्वक जिंदगी बिता सकें.'
आर्य ने कहा, "हम इस योजना को लागू करने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाएंगे. यह विचार अपने सपनों को पूरा करने के लिए इन साहसी महिलाओं की मदद करने के लिए है."
दीपिका पादुकोण अभिनीत "छपाक", एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है. फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है.
इनपुट-आईएएनएस