दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

उर्वशी रौतेला ने बिना ट्रेनर की ये एक्सरसाइज, VIDEO देख खुली रह जाएंगी आंखें - उर्वशी रौतेला एक्सरसाइज वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी खूब मशहूर हैं. उर्वशी खुद को फिट रखने के लिए नियमित जिम जाती हैं और जमकर एक्सरसाइज करती हैं. अब उर्वशी ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टग्राम पर अपने कठिन एक्सरसाइज का एक वीडियो शेयर किया है.

उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला

By

Published : Aug 9, 2021, 11:37 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी खूब मशहूर हैं. उर्वशी खुद को फिट रखने के लिए नियमित जिम जाती हैं और जमकर एक्सरसाइज करती हैं. अब उर्वशी ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टग्राम पर अपने कठिन एक्सरसाइज का एक वीडियो शेयर किया है.

27 वर्षीय उर्वशी रौतेला जिम में पैरों के सेट करती दिख रही हैं. यह स्टेप दिखने में जितना कठिन है, करने में उससे भी ज्यादा पेचिदा है. वीडियो में उर्वशी ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा और लोअर में दिख रही हैं. वीडियो को शेयर कर उवर्शी ने इस कैप्शन भी दिया है.

उर्वशी ने अपने एक्सरसाइज के वीडियो पर कैप्शन देते हुए लिखा है, 'जब आपका ट्रेनर आपको जिम में अकेला छोड़कर चला जाए.' उर्वशी ने अपनी पिता की अच्छी सलाह के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, 'पिता ने मुझे हमेशा अच्छी सलाह दी.. वो यह है कि दिन में एक बार मस्ती जरूर कर लेनी चाहिए, क्योंकि लोगों को खुश करने का इससे अच्छा तरीका कोई और हो ही नहीं सकता, मस्ती का कोई मोल नहीं होता, हंसना, मौज करना, मौके लेना, प्रेरित होना.'

यह पहली बार नहीं है जब उर्वशी ने जिम से अपने ट्रेनिंग सेशन का वीडियो शेयर किया हो. एक्ट्रेस लगातार अपने वर्कआउट सेशन को इंस्टाग्राम पर फैंस संग साझा करती हैं. वह हमेशा अपने फिटनेस गोल सेट कर उन्हें तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर अपलोड करती हैं.

ये भी पढे़ं : सोनू सूद का नया गाना 'साथ क्या निभाओगे' Release, यहां देखें FULL SONG

पूर्व मिस इंडिया उर्वशी रौतेला ने 'सिंह साहब द ग्रेट', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती', 'हेट स्टोरी 4' और 'सनम रे' जैसी फिल्मों में काम किया है. पिछली बार उन्हें फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' में देखा गया था. उर्वशी थ्रिलर फिल्म 'ब्लैक रोज' में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन मोहन भारद्वाज के हाथों में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details