दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऐश्वर्या वाले मीम के विवादों के बीच विवेक ने शेयर किया एक और मीम, उड़ाया 'महागठबंधन' का मज़ाक

हाल ही में विवेक एग्जिट पोल से जुड़ा एक ट्वीट कर के मुश्किल में फंस गए थे. जिसपर उन्हें नोटिस भी मिला. हालांकि उन्होंने बाद में अपना ट्वीट डिलीट करते हुए माफ़ी भी मांग ली थी. जिसके बाद अब विवेक ने एक और ट्वीट किया है.

vivek oberoi

By

Published : May 24, 2019, 9:46 AM IST

मुंबई: बीते दिनों ही एक्टर विवेक ओबेरॉय ने ऐश्वर्या पर एक मीम शेयर किया था, जिसके बाद उन्हें काफी विवादों का सामना करना पड़ा. इसी बीच अब एक्टर ने एक और मीम शेयर किया. जो 'महागठबंधन' का मज़ाक उड़ाता नज़र आ रहा है.

दरअसल, लोकसभा इलेक्शन 2019 में बीजेपी की जीत हो चुकी है. जहां एक तरफ नतीजों के मुताबिक बीजेपी देश में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना चुकी है तो वहीं आज 24 मई को लंबे समय से अपनी रिलीज का इंतजार कर रही पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' भी रिलीज होने को तैयार है. फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी का किरदार निभा रहे हैं.

हाल ही में विवेक एग्जिट पोल से जुड़ा एक ट्वीट कर के मुश्किल में फंस गए थे. जिसपर उन्हें नोटिस भी मिला. हालांकि उन्होंने बाद में अपना ट्वीट डिलीट करते हुए माफ़ी भी मांग ली थी. जिसके बाद अब विवेक ने एक और ट्वीट किया है.

अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बार विवेक ओबेरॉय ने जो मीम ट्वीट किया है वो काफी ज्यादा वायरल हुआ है. विवेक ने जिस तस्वीर को शेयर किया है उसमें मायावती, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, शरद पवार, अजीत सिंह, सीताराम येचुरी सहित कई पॉलीटीशियन नजर आ रहे हैं. जो साथ मिलकर महागठबंधन के लिए हाथ मिलाते दिख रहे हैं.

ऐसे में इस फोटो में सबके ऊपर से मोदी नाम का डिटरजेंट पाउडर निकल जाता है और सवाल उठता है चौंक गए? विवेक ओबेरॉय ने अपने मीम पोस्ट में लिखा, 'सभी पॉलीटीशियन जो नरेंद्र मोदी से नफरत करने के लिए एक साथ हुए उनसे गुजारिश है कि अपना ज्यादा समय भारत को प्यार करने में लगाएं ना कि मोदी से नफरत करने में. भारत को हेल्दी डेमोक्रेसी के लिए सेंसिबल विपक्ष की जरूरत है.'

विवेक ने मोदी सरकार बनने पर पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा, 'नरेंद्र मोदीजी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए नए भारत को बधाई! आज लोकतंत्र की जीत हुई है, प्रगतिशील और एकजुट भारत की जीत हुई है. हमें भारत के असली हीरो को बतौर अपने प्रधानमंत्री देखने पर गर्व है. 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' बनाने के मिशन में हम आपके साथ हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details