मुंबई : विक्रांत मैसी और कृति खरबंदा स्टारर फिल्म '14 फेरे' का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है.
फिल्म समीक्षक एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए बताया कि जी स्टूडियोज द्वारा एक नई फिल्म की घोषणा की गई है.
'14 फेरे' नाम की यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म होगी. देवांशु सिंह के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग नवम्बर 2020 में शुरू की जाएगी और यह 9 जुलाई साल 2021 में रिलीज की जाएगी.
जी स्टूडियोज के बैनर तले तैयार होने वाली इस फिल्म में विक्रांत मैसी एवं कृति खरबंदा लीड रोल प्ले करेंगे.
फिल्म में विक्रांत छोटे शहर के लड़के संजय के किरदार में होंगे. वहीं कृति आज के समय की मॉडर्न लड़की अदिति के किरदार में दिखेंगी, जो अपने हक के लिए आवाज उठाती है. इन दोनों की लव स्टोरी जब शादी में तब्दील होगी बहुत सारा हंगामा होने वाला है. जिसको देखने के लिए आपको फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करना होगा.
पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए वैश्विक प्रार्थना सभा
बात करें कृति के वर्कफ्रंट की तो वह पिछले साल फिल्म 'हाउसफुल' में नजर आई थीं. तो वहीं विक्रांत मैसी फिल्म 'छपाक' में दिखाई दिए थे. जिसमें दीपिका पादुकोण ने मुख्य भूमिका निभाई थी.