दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'कबीर सिंह' के डायरेक्टर को भारी पड़ा रेप केस कमेंट, विक्रम मोटवानी और सोना मोहापात्रा ने सुनाई खरी-खोटी - कबीर सिंह डायरेक्टर को भारी पड़ा रेप केस कमेंट

साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कबीर सिंह' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा द्वारा पशुचिकित्सक मर्डर केस पर दिए कमेंट पर सोना मोहापात्रा और विक्रम मोटवानी ने उनकी क्लास लगाई है.

Vikram Motwane Sona Mohapatra call out Kabir Singh maker over rape case comment
Vikram Motwane Sona Mohapatra call out Kabir Singh maker over rape case comment

By

Published : Dec 2, 2019, 11:40 PM IST

मुंबईः फिल्ममेकर विक्रमादित्य मोटवानी ने कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी के हाल ही में हुई 27 वर्षीय पशुचिकित्क के गैंगरेप और मर्डर केस पर दिए बयान को आड़े हाथों लिया.

इस शर्मशार कर देने वाली घटना पर अपने विचार शेयर करते हुए वांगा ने ट्वीट किया, 'डर ही एक ऐसी चीज है जो समाज में चीजें बहुत ही डायरेक्ट तरीके से बदल सकती हैं और डर को नया रूल बना देना चाहिए.'

फिल्ममेकर ने पुलिस फॉर्स से मुजरिमों के लिए इसे सबक बनने वाला उदाहरण देने की रिक्वेस्ट की.

लेकिन उनका यह कमेंट न ही ट्विटर यूजर्स को भाया और न ही 'उड़ान' के डायरेक्टर मोटवानी और सिंगर सोना मोहापात्रा जैसे सेलेब्स को.

पढ़ें- 'गुड न्यूज़' : 'सौदा खरा खरा' का टीज़र आउट, इस दिन आयेगा सॉन्ग

वांगा के ट्वीट पर रिएक्टर करते हुए मोटवानी ने लिखा, 'क्या यह डर उन्हें उसे थप्पड़ मारने से रोक देगा?'

सोना ने वांगा पर भड़कते हुए कहा कि उन्हें ऐसी फिल्में बनाना बंद कर देना चाहिए जो सेक्सिस्ट आदतों को शौर्यता के रूप में पेश करता है.अभिनेभी ने लिखा, 'अगर तुम बेहतर काम करोगे तो वह भी मदद करेगा. ऐसी फिल्में बनाना बंद करो जो सेक्सिस्ट व्यवहार, औरतों से नफरत और महिलाओं के खिलाफ हिंसा को गर्व से दिखाता है. #कबीर सिंह उर्फ #अर्जुन रेड्डी जैसी फिल्में जहां तुमने पौसे कमाने के लिए मर्दानगी दिखाई है. अपने काम में अच्छे गुण का इस्तेमाल करो.'
पिछले हफ्ते, 27 वर्षीय पशुचिकित्सक डॉक्टर को हैदराबाद के बाहरी इलाके शम्शाबाद के आउटर रिंग रोड के टोल प्लाजा पर 4 लोगों ने मिलकर हैवानियत की सारी हदें पार कर उनका गैंगरेप करने के बाद जिंदा जला दिया.

इनपुट्स- आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details