मुंबईः फिल्ममेकर विक्रमादित्य मोटवानी ने कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी के हाल ही में हुई 27 वर्षीय पशुचिकित्क के गैंगरेप और मर्डर केस पर दिए बयान को आड़े हाथों लिया.
इस शर्मशार कर देने वाली घटना पर अपने विचार शेयर करते हुए वांगा ने ट्वीट किया, 'डर ही एक ऐसी चीज है जो समाज में चीजें बहुत ही डायरेक्ट तरीके से बदल सकती हैं और डर को नया रूल बना देना चाहिए.'
फिल्ममेकर ने पुलिस फॉर्स से मुजरिमों के लिए इसे सबक बनने वाला उदाहरण देने की रिक्वेस्ट की.
'कबीर सिंह' के डायरेक्टर को भारी पड़ा रेप केस कमेंट, विक्रम मोटवानी और सोना मोहापात्रा ने सुनाई खरी-खोटी - कबीर सिंह डायरेक्टर को भारी पड़ा रेप केस कमेंट
साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कबीर सिंह' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा द्वारा पशुचिकित्सक मर्डर केस पर दिए कमेंट पर सोना मोहापात्रा और विक्रम मोटवानी ने उनकी क्लास लगाई है.
Vikram Motwane Sona Mohapatra call out Kabir Singh maker over rape case comment
पढ़ें- 'गुड न्यूज़' : 'सौदा खरा खरा' का टीज़र आउट, इस दिन आयेगा सॉन्ग
वांगा के ट्वीट पर रिएक्टर करते हुए मोटवानी ने लिखा, 'क्या यह डर उन्हें उसे थप्पड़ मारने से रोक देगा?'
इनपुट्स- आईएएनएस