दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'अर्जुन रेड्डी' स्टार विजय देवरकोंडा की नई फिल्म JGM का एलान, इस दिन होगी रिलीज

विजय देवरकोंडा ने अपनी नई एक्शन-ड्रामा फिल्म 'जेजीएम' (JGM) की घोषणा की है. फिल्म में उनका किरदार बहुत ही अलग होगा.

JGM
विजय देवरकोंडा

By

Published : Mar 29, 2022, 6:36 PM IST

हैदराबाद :'अर्जुन रेड्डी' स्टार विजय देवरकोंडा ने मंगलवार को 'पोकिरी' के निर्देशक पुरी जगन्नाथ के साथ अपनी अगली एक्शन-ड्रामा फिल्म 'जेजीएम' (JGM) की घोषणा की है. साथ ही फिल्म के कई पोस्टर और वीडियो भी शेयर किए हैं. यह फिल्म 3 अगस्त 2023 को रिलीज होगी. इसकी जानकारी फिल्म के डायरेक्टर पुरी जगन्नाध ने दी है.

विजय देवरकोंडा

फिल्म का एलान कर विजय देवरकोंडा ने कहा है, मैं फिल्म जेजीएम को लेकर बहुत ही एक्साइटेड हूं, यह वाकई में बहुत चुनौतीपूर्ण और बेहतरीन स्क्रिप्ट है, इस फिल्म की कहानी बहुत खास है, जो हर भारतीय के दिल को छुएगी, मैं पुरी जगन्नाध इस ड्रीम प्रोजेक्ट से जुड़कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, अब चार्मी कौर और उनकी टीम के साथ काम करने किए आगे बढ़ना है, जेजीएम में मेरा किरदार बिल्कुल अलग है, जो मैंने अभी तक किसी भी फिल्म ने नहीं निभाया है, मुझे यकीन है कि दर्शकों को खूब पसंद आएगा, इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने अप्रैल से शुरू हो रही है, इस फिल्म की शूटिंग कई इंटरनेशनल लोकेशन पर होगी'.

वहीं, पुरी और विजय एक साथ अपनी पहली फिल्म 'लाइगर' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, उन्होंने एक और प्रोजेक्ट पर साथ काम करने का फैसला किया है. एक पोस्टर जारी करते हुए 'पेल्ली चोपुलु' अभिनेता ने पुरी जगन्नाथ के साथ अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है.

विजय देवरकोंडा

वहीं, दोनों की 'लाइगर' फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन फेज में है और जल्द ही रिलीज होगी. विजय देवरकोंडा ने इस आगामी फिल्म में एक एमएमए सेनानी के रूप में एक मुख्य भूमिका निभाई है.

बता दें, इस जोड़ी की इस साल 25 अगस्त को मच अवेटेड फिल्म 'लाइगर' रिलीज होने जा रही है. यह एक पैन इंडिया फिल्म हैं. फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी नजर आएंगी. अनन्या की यह पहली पैन इंडिया फिल्म है.

फिल्म 'लाइगर' करण जौहर वाले धर्मा प्रोड्क्शन बैनर तले बनी है. फिल्म के निर्माता अपूर्वा मेहता, चार्मी कौर और हीरू यश जौहर हैं.

ये भी पढे़ं : KGF- Chapter 2 ने रिलीज से पहले बना लिया ये बड़ा रिकॉर्ड, अब टूटना मुश्किल!

ABOUT THE AUTHOR

...view details