दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Video Viral: आमिर का ये वीडियो देख फैंस ने कहा-"माशाअल्लाह!' - लाल सिंह चड्ढा

आमिर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक फ्लाइट के अंदर इकॉनमी क्लास में बैठे हैं. इस वीडियो देखते ही फैंस ने आमिर को असली हीरो कहते हुए उनके विनम्रता की तारीफ़ की.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : Apr 23, 2019, 12:51 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड स्टार आमिर खान इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वो फिल्म "लाल सिंह चड्ढा" के लिए तैयारियों में जुट गए हैं. हाल ही में इंटरनेट पर आमिर खान का एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसे आमिर के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

आमिर खान का ये वीडियो फ्लाइट के अंदर का है, जहां वह इकॉनमी क्लास में बैठे हैं. आमिर को पास पाकर पैसेंजर्स की खुशी का ठिकाना ही नहीं है. सोशल मीडिया पर लोग आमिर खान के विनम्रता की तारीफ़ कर रहे हैं. ये वीडियो एक पैपराजी ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है.

आमिर खान के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, "आमिर भाई, माशाअल्लाह! आप असली हीरो हो," एक दूसरे इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, हकीकत में ये सादगी की वास्तविक श्रेणी है."

बताते चलें कि विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी आमिर खान की पिछली फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग के बावजूद बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. फिल्म में आमिर के साथ अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ, फातिमा सना शेख मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे.

आमिर का अगला प्रोजेक्ट लाल सिंह चड्ढा है. ये फिल्म 1994 की हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फ़ॉरेस्ट गंप की रीमेक है. फ़ॉरेस्ट गंप में टॉम हैंक्स ने मुख्य भूमिका निभाई है. लाल सिंह चड्ढा का निर्देशन सीक्रेट सुपरस्टार फेम अद्वैत चन्दन कर रहे हैं. लाल सिंह चड्ढा अक्टूबर में फ्लोर पर जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो ये 2020 में रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details