मुंबई : कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. दिन-प्रतिदिन रिकॉर्ड स्तर पर वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटी तक हर कोई कोरोना से पीड़ित हो रहा है. अब तक अनेक नेता और फिल्मी हस्तियां वायरस से संक्रमित हो गए हैं. इसी क्रम में प्रमुख गायक एसपी बालासुब्रमण्यम भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी सिंगर ने बुधवार को एक वीडियो जारी करके दी.
उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ दिनों से बुखार और सर्दी थी. इन लक्ष्णों के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था जिसके बाद रिजल्ट पॉजिटिव आया है. डॉक्टर्स ने उन्हें घर में ही क्वारन्टाइन रहने और दवा लेने का निर्देश दिया था. लेकिन उनके परिवार वाले चिंतित थे इसलिए उन्होंने खुद को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया.
सिंगर ने वीडियो में कहा, 'दो-तीन दिन से मैं असहज महसूस कर रहा था. सीने में जकड़न थी. इसके बाद सर्दी जुखाम और बुखार हो गया. मैं इसे हल्के में नहीं लेना चाहता था जिसके बाद मैंने हॉस्पिटल जाकर टेस्ट करवाया. डॉक्टर्स ने कहा कि ये माइल्ड कोरोना का केस है और मुझे घर में ही देखभाल करने के लिए कहा. लेकिन परिवार वाले चिंतित थे जिसके कारण मुझे हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा.'
गायक ने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों से चिंता न करने का आग्रह किया है. सिंगर ने बताया कि अभी उनकी हालत ठीक है. बुखार कम हो गया लेकिन सर्दी-जुखाम अभी भी जारी है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि कुछ दिनों के बीच ये लक्ष्ण खत्म हो जाएंगे और सभी के आशीर्वाद से वह जल्द ठीक हो जाएंगे.
बता दें कि इससे पहले बाहुबली फिल्म के निर्देशक राजामौली भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वह होम क्वारंटाइन में हैं. बॉलीवुड के महान हस्ती अमिताभ बच्चन हाल ही में कोरोना से ठीक होकर घर लौटे हैं. उनके बेटे अभिषेक बच्चन का अब भी इलाज जारी है.