दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

निखिल द्विवेदी ने रिया के साथ काम करने की जताई इच्छा - sushant singh rajput case

सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच कर रही एनसीबी की टीम द्वारा एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद फिल्म निर्माता निखिल द्विवेदी उनके समर्थन में सामने आए. उन्होंने रिया को जेल के अंदर काम ऑफर किया है.

Veere Di Wedding producer willing to work with Rhea
निखिल द्विवेदी ने रिया के साथ काम करने की जताई इच्छा

By

Published : Sep 9, 2020, 7:44 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को एनसीबी द्वारा ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल रिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

इसी बीच एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी की ओर से रिया चक्रवर्ती को जेल के अंदर काम ऑफर किया गया है. निखिल ने इन सब मामलों के बीच रिया का समर्थन किया.

निखिल द्विवेदी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'रिया मैं तुम्हें जानता तो नहीं हूं, मैं यह भी नहीं जानता कि तुम किस तरह की इंसान हो, शायद तुम उससे भी खराब हो जितना खराब तुम्हें दिखाया जा रहा है, शायद ऐसा नहीं भी हो, लेकिन मैं इतना जानता हूं कि जिस तरह तुम्हें दोषी दिखाया जा रहा है वह गलत है, ऐसे कोई देश बिहेव नहीं करता है. जब ये यब खत्म हो जाएगा तो हम आपके साथ काम करना चाहेंगे.'

बता दें, रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स रिया के समर्थन में आगे आए हैं. तो कुछ ने इसे सही बताया.

पढ़ें : सीएम उद्धव पर कंगना का हमला, बोलीं- 'आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा'

गौरतलब है कि रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी की पूछताछ में यह बात मानी थी कि वह सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदती थीं. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details