मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को एनसीबी द्वारा ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल रिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
इसी बीच एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी की ओर से रिया चक्रवर्ती को जेल के अंदर काम ऑफर किया गया है. निखिल ने इन सब मामलों के बीच रिया का समर्थन किया.
निखिल द्विवेदी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'रिया मैं तुम्हें जानता तो नहीं हूं, मैं यह भी नहीं जानता कि तुम किस तरह की इंसान हो, शायद तुम उससे भी खराब हो जितना खराब तुम्हें दिखाया जा रहा है, शायद ऐसा नहीं भी हो, लेकिन मैं इतना जानता हूं कि जिस तरह तुम्हें दोषी दिखाया जा रहा है वह गलत है, ऐसे कोई देश बिहेव नहीं करता है. जब ये यब खत्म हो जाएगा तो हम आपके साथ काम करना चाहेंगे.'