दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वरुण धवन ने 'मम्मी कसम' गाने का बीटीएस वीडियो किया शेयर - वरुण धवन 'मम्मी कसम' बीटीएस वीडियो

अभिनेता वरुण धवन ने फिल्म 'कुली नंबर 1' से नया गाना 'मम्मी कसम' का बीटीएस वीडियो शेयर किया है. फिल्म का नया गाना यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. बता दें कि 'कुली नंबर 1' साल 1995 में इसी नाम से आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म का रीमेक है

Varun Dhawan shares 'Mass masala' BTS video from 'Mummy Kasam' song
वरुण धवन ने 'मम्मी कसम' गाने का बीटीएस वीडियो शेयर किया

By

Published : Dec 15, 2020, 8:31 PM IST

हैदराबाद : फिल्म 'कुली नंबर 1' का नया गाना 'मम्मी कसम' रिलीज हो चुका है. गाना यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. अभिनेता वरुण धवन ने इस गाने के शूटिंग का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मसाला गाने को शूट करने में वरुण को बहुत ही मजा आया.

बता दें कि वह कोविड-19 से उबर रहे हैं लेकिन 'कुली नंबर1' के रिलीज को लेकर उनका उत्साह वैसे ही कायम है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर गाने का एक छोटा का बीटीएस वीडियो शेयर किया है. 'मम्मी कसम' गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है.

उन्होंने बताया कि प्रभुदेवा का 'उर्वशी उर्वशी' गाने पर डांस देखने के बाद वह हमेशा से इस तरह का डांस करना चाहते थे. वरुण ने निर्माता जैकी भगनानी, कास्ट और क्रू को इस गाने को इतना बेहतरीन बनाने के लिए धन्यवाद दिया.

बॉलीवुड की इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को निर्देशित किया है डेविड धवन ने और इसके निर्माता हैं वासु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख.

इसके साथ ही फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, जावेद जाफरी और जॉनी लीवर भी शामिल हैं. भारत और 200 देशों में प्राइम सदस्य 25 दिसंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर कुली नं.1 का वर्ल्ड प्रीमियर स्ट्रीम कर सकते हैं.

पढ़ें :रणवीर, वरुण ने सारा अली खान को जमकर ट्रोल किया

बता दें कि 'कुली नंबर 1' साल 1995 में इसी नाम से आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म का रीमेक है. देखें मसाले से भरपूर 'मम्मी कसम' गाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details