हैदराबाद : फिल्म 'कुली नंबर 1' का नया गाना 'मम्मी कसम' रिलीज हो चुका है. गाना यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. अभिनेता वरुण धवन ने इस गाने के शूटिंग का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मसाला गाने को शूट करने में वरुण को बहुत ही मजा आया.
बता दें कि वह कोविड-19 से उबर रहे हैं लेकिन 'कुली नंबर1' के रिलीज को लेकर उनका उत्साह वैसे ही कायम है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर गाने का एक छोटा का बीटीएस वीडियो शेयर किया है. 'मम्मी कसम' गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है.
उन्होंने बताया कि प्रभुदेवा का 'उर्वशी उर्वशी' गाने पर डांस देखने के बाद वह हमेशा से इस तरह का डांस करना चाहते थे. वरुण ने निर्माता जैकी भगनानी, कास्ट और क्रू को इस गाने को इतना बेहतरीन बनाने के लिए धन्यवाद दिया.