दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'कलंक' और 'एवेंजर्स : एंडगेम' के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर वरूण ने कह दी यह बात... - alia bhatt

करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' 17 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है वहीं हॉलीवुड की बिग बजट 'एवेंजर्स : एंडगेम' 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

PC-Instagram

By

Published : Apr 7, 2019, 3:45 PM IST

मुंबई: करण जौहर के प्रोडक्शन तले बनी मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' 17 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है. इसी के 9 दिन बाद हॉलीवुड की बिग बजट 'एवेंजर्स : एंडगेम' 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. माना जा रहा है कि एवेंजर्स की रिलीज से 'कलंक' की कमाई पर फर्क पड़ सकता है. इस बारे में जब वरुण से पूछा गया तो उन्होंने एक दिलचस्प बात कही.

वरुण धवन ने कहा, 'क्योंकि 'कलंक' इंटरनेशनल फ्रंट पर रिलीज हो रही है और मुझे लगता है कि 9 दिन काफी होते हैं जिससे लोग ये फैसला कर लें कि उन्हें फिल्म पसंद आती है या नहीं. तो अगर लोगों को फिल्म पसंद आती है तो वे बॉक्स ऑफिस पर चलेगी. मेरे हिसाब से दोनों फिल्मों के लिए काफी स्क्रीन स्पेस है इसलिए कलंक की कमाई पर कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए.'

बता दें कि 'कलंक' का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है. फिल्म में वरूण के अलावा आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और माधुरी दीक्षित शामिल हैं. फिल्म का बजट लगभग 80 करोड़ बताया जा रहा है. इसका निर्माण करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला ने संयुक्त रूप से किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details