दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वरुण ने गाया 'लॉकडाउन' रैप, समझाया- घर से बाहर निकला तो कोरोना होगा..! - वरुण धवन स्टे हॉम अपील

कार्तिक आर्यन के बाद अब वरुण धवन ने भी रैप गाकर लोगों को 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान घर में रहने के लिए कहा. 'लॉकडाउन' रैप में समझाते हुए वरुण कहते हैं- घर से बाहर निकला तो कोरोना होगा..!

ETVbharat
वरुण ने गाया 'लॉकडाउन' रैप, समझाया- घर से बाहर निकला तो कोरोना होगा..!

By

Published : Mar 28, 2020, 11:49 AM IST

मुंबईः अभिनेता वरुण धवन रैप गाकर लोगों को 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान घर में रहने का महत्व समझाया. अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया जिसमें वह 'लॉकडाउन' रैप गा रहे हैं.

कोविड-19 से बचाव के लिए पीएम मोदी ने पूरे भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया, उन्हीं शब्दों से वीडियो की शुरूआत होती है, उसके बाद बीट म्यूजिक शुरू होता, फिर कुछ शॉट्स सड़कों पर आजाद और बिना किसी परेशानी के घूम रहे कबूतर के हैं. फिर वरुण अपना रैप शुरू करते हैं.

'यू कान्ट गो टू पार्लर, यू कान्ट गो टू द स्ट्रीट, यू कान्ट गो टू सब्जी मंडी.' फिर अपने फ्रिज की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, 'इज ऑल ड्यू टू इट (यही खाने को बचा है).'

32 वर्षीय अभिनेता आगे गाते हैं, 'घर से बाहर निकला तो कोरोना होगा, गेड़ी मारा तो कोरोना होगा, प्यार किया तो दिल टूटेगा, दिल टूटेगा तो दर्द होगा... क्यूं... इट्स फ***ग लॉकडाउन.'

'जुड़वा 2' अभिनेता ने वीडियो का अंत पीएम मोदी की तारीफ करते हुए की, अभिनेता बोले, 'जनता कर्फ्यू रॉक्स!!'

वीडियो में पीएम मोदी के अलावा, ब्रिटिश टेलीविजन सीरीज टेलिटबीज, 'देवदास' फिल्म से शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन का इंटेंस सीन, लॉकडाउन के दौरान खाली सड़कें और अभिनेता की हिट फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' का एक शॉट भी नजर आया.

अभिनेता ने इस रैप वीडियो को कैप्शन दिया, '#लॉकडाउन #वारारैप्स, अंदर रहो सुरक्षित रहो.' अभिनेता ने वीडियो के कैप्शन में म्यूजिक कंपोजर तनिष्क बाग्ची का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने शायद अभिनेता के लिए यह रैप कंपोज किया हो.

पढ़ें- बी-टाउन के नए रैपर बने कार्तिक, रैप सॉन्ग में की अपील 'कोरोना स्टॉप करो ना'

वरुण से पहले कार्तिक आर्यन ने भी रैप गाते हुए लोगों को घरों में रहने और निर्देशों का पालन करने की सख्त हिदायत दे चुके हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details