दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सोनाक्षी से पूछताछ करने मुंबई पहुंची यूपी पुलिस, एक्ट्रेस पर लगा था धोखाधड़ी का आरोप

यूपी के मुरादाबाद शहर में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा सहित पांच लोगों के खिलाफ दर्ज 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में यूपी पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की. इस केस के सिलसिले में गुरुवार को पुलिस मुंबई में सोनाक्षी के जुहू स्थित रामायण बंगलो पहुंची थी, हालांकि एक्ट्रेस वहां नहीं मिलीं.

UP police visit Sonakshi's house

By

Published : Jul 12, 2019, 9:13 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड की 'दबंग गर्ल' सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही आगामी फिल्म 'खानदानी शफाखाना' में नज़र आने वाली हैं. लेकिन उसके अलावा एक्ट्रेस धोखाधड़ी मामले को लेकर भी सुर्खियों में हैं. जिसके चलते यूपी पुलिस अभिनेत्री से पूछताछ करने उनके मुंबई स्थित घर पर पहुंच गई.

दरअसल, अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा के खिलाफ कटघर (उत्‍तर प्रदेश) पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 2018 में उन्होंने स्टेज परफॉर्मेंस के लिए 24 लाख लिए थे लेकिन वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं.

इस केस के सिलसिले में गुरुवार को मुरादाबाद पुलिस सोनाक्षी का बयान लेने के लिए मुंबई में सोनाक्षी के जुहू स्थित रामायण बंगलो पहुंची थी. टीम ने इस मामले में जुहू पुलिस स्टेशन की मदद लेने का फैसला किया लेकिन जब पुलिसवाले सोनाक्षी के घर पहुंचे तो वह वहां मौजूद नहीं थी. मुरादाबाद पुलिस की टीम अब भी मुंबई में सोनाक्षी सिन्हा के बयान के इंतजार में है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये टीम एक बार फिर सोनाक्षी से मिलने जा सकती है.

पुलिस के मुताबिक मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी प्रमोद शर्मा ने बीते 24 नवंबर को मुरादाबाद के एसएसपी से सोनाक्षी सिन्‍हा के खिलाफ शिकायत की थी.

सोनाक्षी पर आरोप है कि उन्‍हें पिछले साल 30 नवंबर को दिल्‍ली में आयोजित इंडिया फैशन ऐंड ब्यूटी अवार्ड कार्यक्रम में शामिल होना था. लेकिन सोनाक्षी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं.

प्रमोद ने इसके लिए खुद टैलेंट फुल ऑन कंपनी से करार किया था. प्रमोद ने दावा किया है कि उन्‍होंने सोनाक्षी की निजी सचिव मालविका पंजाबी से बातचीत करने के बाद उनके खाते में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किये थे. लेकिन ऐन मौके पर सोनाक्षी ने इस कार्यक्रम में शामिल होने से इंकार कर दिया. इसके बाद वादी ने पुलिस में इसकी शिकायत की.

आरोप है कि, वादी ने एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की थी, लेकिन जांच कर रहे क्षेत्राधिकारी टाल-मटोल करते रहे. इसके बाद वादी ने 13 फरवरी को जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. उसके इस कदम के बाद थाना कटघर में धारा 420,120 बी, 406,34 आईपीसी में एफआईआर दर्ज की गई.

एफआईआर में सोनाक्षी सिन्हा, अभिषेक सिन्हा, मालविका पंजाबी, धूमिल कक्कड़, एडगर सकारिया को नामजद आरोपी बनाया गया था. इस एफआईआर को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने सोनाक्षी को बड़ी राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी. हालांकि सोनाक्षी सिन्हा के मैनेजमेंट का कहना है कि एक्ट्रेस के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप गलत है और ये सब उनकी छवि को खराब करने के लिए किया जा रहा है.वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा फिल्म 'खानदानी शफाखाना' में दिखाई देंगी. इस फिल्म में उनका किरदार काफी अलग है. एक्ट्रेस इस फिल्म में सेक्स क्लीनिक चलाते हुए नज़र आएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details