इंदौर: 'छपाक' फिल्म से सुर्खियां बटोर रहीं फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू में जाने को लेकर बाबा रामदेव ने कटाक्ष किया और सलाह दी कि उन्हें मुझ जैसे सलाहकार की जरूरत है.
कारोबार से जुड़ी यात्रा के लिए इंदौर पहुंचे बाबा रामदेव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह (दीपिका) अच्छी कलाकार हैं, उनमें अभिनय कुशलता होना अलग बात है, लेकिन उनको अभी राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक समझ को बढ़ाने के लिए और ज्यादा पढ़ना पड़ेगा, देश के लिए समझ बढ़ाने के बाद ही उन्हें बड़े निर्णय लेना चाहिए,
Read More:दीपिका पादुकोण ने की फोटोग्राफर्स की तारीफ, कहा- बहुत मेहनती होते हैं
उन्होंने कहा कि, 'मुझे लगता है इसके लिए दीपिका पादुकोण को बाबा रामदेव जैसे सलाहकार को रखना पड़ेगा, जो ऐसे मुद्दों पर कम से कम उनको सही सलाह तो दे सके.'
इंदौर में एक कार्यक्रम में शामिल योग गुरु बाबा रामदेव.
बाबा रामदेव ने इस मौके पर सीएए का समर्थन देते हुए कहा कि जिसे इसका फुलफॉर्म नहीं पता- वह भी मोदीजी को गलत बोल रहा है. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री खुद कह चुके हैं कि यह कानून किसी व्यक्ति की नागरिकता छीनने के लिए नहीं, बल्कि नागरिकता देने के लिए है.
बाबा रामदेव ने कहा- देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हम भारतीयों की भी है. अब खुद मोदीजी तो खेत में हल चलाएंगे नहीं. न ही कोई कंपनी चलाएंगे. सरकार का काम अच्छी नियत से अच्छी नीति बनाना है जो वह कर रही है. वैसे भी अभी तो देश में मंदी और तेजी की जगह आग ज्यादा लग रही है.
गौरतलब है कि बीती 5 जनवरी को दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हिंसा की घटना हुई थी. जिसमें कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों पर लाठी-डंडो और रॉड से हमला किया था. इस घटना के दूसरे दिन फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण छात्रों के प्रति समर्थन जताने के लिए यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंची थीं. हालांकि इस दौरान उन्होंने कुछ नहीं कहा, लेकिन जेएनयू में शामिल होने के बाद दक्षिणपंथी संगठन दीपिका की आलोचना कर रहे हैं और उनकी फिल्म 'छपाक' का विरोध किया गया.
हालांकि 'छपाक' की निर्देशक मेघना गुलजार ने दीपिका के जेएनयू जाने के फैसले को निजी बताया था. उन्होंने दर्शकों से अनुरोध किया कि वे नजरिया बदलें और तेजाब हमले की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर फिल्म बनाने के कारण को देखें.
मेघना ने कहा, 'हमें निजी और पेशेवर जीवन को अलग करने में सक्षम होना चाहिए कोई अपनी निजी जिंदगी में क्या करता है और पेशेवर की तरह फिल्म में क्या करता है, उसे अलग-अलग देखना चाहिए.'
बता दें कि फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज हुई है.