दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

उदित नारायण के फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल पूरे, लॉन्च किया यूट्यूब चैनल - उदित नारायण फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल पूरे

कई शानदार गानों को अपनी मदमस्त आवाज से सजा चुके सिंगर उदित नारायण को फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर गायक ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है.

Udit Narayan launches YouTube channel
Udit Narayan launches YouTube channel

By

Published : Jul 6, 2020, 6:55 AM IST

मुंबई: प्रसिद्ध गायक उदित नारायण ने रविवार को बॉलीवुड में अपने 40 साल पूरे कर लिए. इंडस्ट्री में 40 साल पूरे होने की खुशी में उदित नारायण अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया.

1980 में फिल्म 'उन्नीस बीस' से अपनी करयर की शुरुआत करने वाले उदित नारायण ने कहा, "यह इंडस्ट्री मुझ पर मेहरबान रही है, इसने मुझे सब कुछ दिया. सभी लोगों के आशीर्वाद और प्यार की वजह से आज इंडस्ट्री में मैंने 40 साल पूरे कर लिए हैं."

गायक ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य भारतीय फिल्म और संगीत इंडस्ट्री में जगह बनाना और इससे भी बढ़कर लोगों के दिलों में जगह बनाना रहा है.

उदित नारायण खुद को मिले कई सम्मानों का श्रेय अपने प्रशंसकों को देते हैं.

Read More: सुशांत के सम्मान में अरमान मलिक ने टाल दी गाने 'जरा ठहरो' की रिलीज

अपने पिता के यूट्यूब चैनल में कदम रखने के बारे में बेटे आदित्य ने कहा, "इंटरनेट ने इस दुनिया को एक छोटी जगह बना दिया है और मेरा मानना है कि इस चीज के लिए यह परफेक्ट टाइम है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि पूरी दुनिया से लाखों लोगों का इस चैनल को समर्थन मिलेगा."

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details