मुंबई : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल जुड़ने के बाद एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एएनसीबी) द्वारा लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार हो गई हैं.
जिसके बाद रिया चक्रवर्ती और मीडिया ट्रायल को लेकर कई बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी आवाज उठाई और इसका विरोध किया.
इस फेहरिस्त में अब ट्विंकल खन्ना का नाम भी शामिल हो गया है. ट्विंकल ने भी एक पोस्ट शेयर करते हुए मीडिया ट्रायल पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
ट्विंकल ने लिखा, 'जैसे कोई जादूगर दर्शक को एंटरटेन करने के लिए अलग-अलग ट्रिक अपनाता है वैसे ही मीडिया एंकर्स अलग- अलग तरह की बातों से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. उनकी बातों में कोई फैक्ट नहीं है.
पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'लाखों दर्शकों के सामने उसकी जिंदगी निकलती गई. मैं सोचती हूं कि ये जादूगर कैमरा बंद होने के बाद खुद से क्या कहते होंगे. महीने भर 1.3 बिलियन लोगों को एंटरटेन करने के लिए वे एक इंसान की लाइफ दांव पर लगा देते हैं.'
ट्विंकल के इस पोस्ट पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया. सुशांत के फैंस ने इसके जरिए अक्षय कुमार को टारगेट किया.
यूजर अब अक्षय कुमार से पूछने लगे हैं कि आखिर अक्षय सुशांत की मौत को इतना समय बीत जाने के बाद भी चुप क्यों बैठे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि क्या इस तरह की बातें कहकर ट्विंकल खन्ना अक्षय कुमार का बचाव करना चाह रही हैं.
पढ़ें : ताहिरा ने आयुष्मान को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की क्यूट तस्वीर
बता दें कि रिया चक्रवर्ती 14 दिन के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के न्यायिक हिरासत में हैं. इस दौरान उनसे कड़ी पूछताछ हो रही है और रिया कई बड़े खुलासे भी एनसीबी के सामने कर रही हैं.