हैदराबाद :90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना शादी के कुछ साल बाद ही फिल्मों से किनारा कर चुकी थीं. ट्विंकल अब सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. वह फिल्म इंडस्ट्री में बतौर प्रोड्यूसर जुड़ी हुई हैं. अब ट्विंकल से जुड़ा ऐसा किस्सा सामने आया है जो फिल्म एक्ट्रेसेज के लिए चौंकाने वाला हो सकता है.
ट्विंकल खन्ना ने इंटरेक्शन सेशन ट्वीक इंडिया में पुराने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस वहीदा रहमान से बातचीत की. इस दौरान ट्विंकल ने खुद के साथ हुए एक शर्मनाक वाकया का भी जिक्र किया.
ट्विंकल ने बताया, 'मैंने एक बारिश सीन के लिए सफेद रंग का कुर्ता पहना हुआ था और डायरेक्टर शॉल लपेटे हुए मेरे पास आए और बोले अगर मैं तुमसे मंदाकिनी जैसा सीन करने को कहूं तो तुम करोगी? मैंने कहा यहां दो चीजें हैं, पहला नहीं और दूसरा तुम राज कपूर नहीं हो.' ट्विंकल ने बताया कि इसके बाद उस डायेक्टर ने मुझसे कभी बात नहीं की और ना ही मेरे साथ कोई फिल्म की. यह बहुत भयानक था.'