दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ट्विंकल खन्ना से ट्रांसपैरेंट कुर्ते में मंदाकिनी जैसा सीन कराना चाहता था डायरेक्टर, मिला ये जवाब - मंदाकिनी और ट्विंकल खन्ना

90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना शादी के कुछ साल बाद ही फिल्मों से किनारा कर चुकी थीं. ट्विंकल अब सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. वह फिल्म इंडस्ट्री में बतौर प्रोड्यूसर जुड़ी हुई हैं. अब ट्विंकल से जुड़ा ऐसा किस्सा सामने आया है जो फिल्म एक्ट्रेसेज के लिए चौंकाने वाला हो सकता है.

ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना

By

Published : Oct 1, 2021, 9:46 AM IST

हैदराबाद :90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना शादी के कुछ साल बाद ही फिल्मों से किनारा कर चुकी थीं. ट्विंकल अब सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. वह फिल्म इंडस्ट्री में बतौर प्रोड्यूसर जुड़ी हुई हैं. अब ट्विंकल से जुड़ा ऐसा किस्सा सामने आया है जो फिल्म एक्ट्रेसेज के लिए चौंकाने वाला हो सकता है.

ट्विंकल खन्ना ने इंटरेक्शन सेशन ट्वीक इंडिया में पुराने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस वहीदा रहमान से बातचीत की. इस दौरान ट्विंकल ने खुद के साथ हुए एक शर्मनाक वाकया का भी जिक्र किया.

ट्विंकल ने बताया, 'मैंने एक बारिश सीन के लिए सफेद रंग का कुर्ता पहना हुआ था और डायरेक्टर शॉल लपेटे हुए मेरे पास आए और बोले अगर मैं तुमसे मंदाकिनी जैसा सीन करने को कहूं तो तुम करोगी? मैंने कहा यहां दो चीजें हैं, पहला नहीं और दूसरा तुम राज कपूर नहीं हो.' ट्विंकल ने बताया कि इसके बाद उस डायेक्टर ने मुझसे कभी बात नहीं की और ना ही मेरे साथ कोई फिल्म की. यह बहुत भयानक था.'

क्या था मंदाकिनी वाला सीन ?

बता दें, 80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस मंदाकिनी को राज कपूर निर्देशित फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' में झरने के नीचे सफेद साड़ी में बोल्ड सीन देते हुए देखा गया था. ऐसे में यह कथित डायरेक्टर भी ट्विंकल से इसी सीन की डिमांड कर रहा था, जिसे ट्विंकल ने करने से इनकार कर दिया था.

बता दें, ट्विंकल खन्ना ने फिल्म बरसात से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी. ट्विंकल का आखिरी बार फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा (2001) में देखा गया था. इसके बाद ट्विंकल एक लेखिका बन गईं.

ये भी पढ़ें :'वल्गर आंटी' कहने पर भड़कीं रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूजा, लिया ये एक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details