दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today: केजीएफ 2 में रवीना की एंट्री कंफर्म, कृति ने शुरू की 'मिमि' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग - टवीट टुडे

अभिनेत्री रवीना टंडन फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' में नजर आने वाली हैं. इसकी खबर खुद अदाकारा ने अपने ट्विटर के जरिए दी. इसी के साथ कृति ने अपनी आगामी फिल्म मिमि के सेकंड शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है. जिसकी जानकारी कृति ने ट्विटर पर फैंस के साथ साझा की.

celebs today tweets
celebs today tweets

By

Published : Feb 9, 2020, 11:54 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 7:43 PM IST

मुंबई: रोजाना की तरह आज भी सेलेब्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर अपने फैंस से अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी जानकारी साझा की. चलिए नजर डालते हैं आज के ट्वीट्स पर...


अभिनेत्री रवीना टंडन फिल्मों में अपनी वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह आगामी फिल्म 'केजीएफ 2' के साथ बड़े पर्दे पर फिर से अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा बिखेरती नजर आएंगी.


निर्देशक प्रशांत नील, जो एक्शन ड्रामा 'केजीएफ' के दूसरे पार्ट की शूटिंग कर रहे हैं, उन्होंने रविवार को ट्विटर पर रवीना को फिल्म के कलाकारों में शामिल करने की घोषणा की.


प्रशांत के ट्वीट के मुताबिक, रवीना प्रोजेक्ट में रामिका सेन की भूमिका निभाएंगी.


अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने ट्विटर के जरिए फिल्म में अपनी एंट्री की खबर फैंस के साथ साझा की.


बता दें कि अभिनेता संजय दत्त भी फिल्म केजीएफ 2 का हिस्सा हैं. वह अधीरा की भूमिका निभाएंगे, जो एक विरोधी है.


बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन अपनी आगामी फिल्म 'मिमि' के दूसरे हिस्से की शूटिंग के लिए फिलहाल जयपुर में हैं.


कृति ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'जब सेट पर सभी खुश रहें. मिमि का सेकंड शेड्यूल.'


बता दें कि लक्ष्मी उतेकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 2011 में आई समृद्धी पोरे की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'मला आई व्हायचं' की रीमेक है. फिल्म में कृति एक युवा सरोगेट मां की भूमिका निभाते नजर आएंगी. इस फिल्म के लिए अभिनेत्री ने 15 किलो वजन भी बढ़ाया है.


शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम ताइक्वांडो में महारत हासिल कर रहे हैं. छह साल के अबराम ताइक्वांडो में चैंपियन बन गए हैं.


किंग खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर अबराम की फोटो शेयर कर खुशी जाहिर की और बताया की उन्हें अपने बेटे पर बहुत गर्व है.


अक्षय कुमार, अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने आज सुबह महाराष्ट्र पुलिस इंटरनेशनल मैराथन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. अक्षय ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस दौरान की तस्वीरें शेयर कर यह जानकारी दी.


अभिनेता ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'टीम 'सूर्यवंशी' रविवार की सुबह महाराष्ट्र पुलिस के इंटरनेशनल मैराथन में.' अक्षय ने आगे लिखा, 'एक अच्छी पहल, जिसमें पुलिस आपके पीछे नहीं बल्कि साथ भागेगी.'


अभिनेत्री दिशा पाटनी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज मलंग की सफलता का आनंद ले रही हैं. अदाकारा ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी एक दिलकश तस्वीर साझा की.


कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म लव आज कल का गाना ओ मेहरम क्या मिला रिलीज हो गया है. जिसकी जानकारी एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी.


इसी के साथ आज कार्तिक अपनी को-स्टार सारा के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे. जिसकी झलक अभिनेता ने फैंस के साथ शेयर की.

Last Updated : Feb 29, 2020, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details