Tweet Today: इमरान ने 'द डर्टी पिक्चर' को किया याद, स्वारा ला रही हैं 'शीर कोरमा' - स्वारा भास्कर शीर कोरमा
इमरान हाशमी ने जहां अपनी फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' को याद किया तो वहीं स्वारा जल्द ही दिव्या दत्ता के साथ 'शीर कोरमा' में नजर आने वाली हैं.
Emraan hashmi the dirty picture
मुंबई: हर रोज की तरह आज भी कई सेलेब्स अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर के जरिए अपनी फिल्मों और निजी जिंदगी से जुड़ी कई जानकारियां देते नजर आए. तो नजर डालते हैं आज के ट्वीट्स पर.
अभिनेता इमरान हाशमी ने अपनी फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' के 8 साल पूरे होने पर ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उसे याद किया.