दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today: इमरान ने 'द डर्टी पिक्चर' को किया याद, स्वारा ला रही हैं 'शीर कोरमा' - स्वारा भास्कर शीर कोरमा

इमरान हाशमी ने जहां अपनी फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' को याद किया तो वहीं स्वारा जल्द ही दिव्या दत्ता के साथ 'शीर कोरमा' में नजर आने वाली हैं.

Emraan hashmi the dirty picture, swara bhaskar sheer qorma, इमरान हाशमी द डर्टी पिक्चर, स्वारा भास्कर शीर कोरमा, टवीट टुडे
Emraan hashmi the dirty picture

By

Published : Dec 2, 2019, 11:53 PM IST

मुंबई: हर रोज की तरह आज भी कई सेलेब्स अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर के जरिए अपनी फिल्मों और निजी जिंदगी से जुड़ी कई जानकारियां देते नजर आए. तो नजर डालते हैं आज के ट्वीट्स पर.

अभिनेता इमरान हाशमी ने अपनी फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' के 8 साल पूरे होने पर ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उसे याद किया.

एक्ट्रेस स्वारा भास्कर जल्द ही स्वारा भास्कर के साथ शीर कोरमा में नजर आएंगी.
कंगना की बहन रंगोली ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी और कंगना की बचपन की तस्वीर साझा की.
एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी आगामी फिल्म पति पत्नी और वो से एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म में अपने पिता के किरदार से सभी को मिलवाया.
इसके अलावा कार्तिक ने अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए टवीट किया. लेफ्ट में देख रहा हुं क्योंकि मैं हमेशा राइट हुं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details