मुंबई: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला इन दिनों एक बहुत ही दुखद समय का सामना कर रही हैं. आपको बता दें कि, एक महीने पहले अचानक उनके बॉयफ्रेंड का निधन हो गया था. इस घटना के बाद त्रिशाला सदमे में आ गई थीं. अभी तक वह इस सदमे से उभर नहीं सकी हैं. उन्होंने बॉयफ्रेंड की मौत के करीब एक महीने बाद अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर ये इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने बॉयफ्रेंड को याद कर लिखा इमोशनल पोस्ट
अभिनेता संजय दत्त की बेटी त्रिशाला के बॉयफ्रेंड की एक महीने पहले अचानक डेथ हो गई. इस दुखद घटना के सदमे से वह अभी तक बाहर नहीं आ पाई हैं. त्रिशाला ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर किया याद.
त्रिशाला ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उसके साथ इमोशनल कैप्शन लिखा है. इस कैप्शन में वो बता रही हैं कि वो किस कदर अपने बॉयफ्रेंड को मिस कर रही हैं और उसके जाने के बाद खुद को संभालने की कोशिश कर रही हैं.
त्रिशाला ने लिखा, 'मुझे बहुत हिम्मत जुटानी पड़ी उठकर तैयार होने, मुस्कुराने और एक खूबसूरत शादी में जाने के लिए तैयार होने के लिए. इस वीकेंड मेरी सबसे खास दोस्त की बहन की शादी है. शादी में दुल्हन बेहद सुंदर लग रही थी. मैं नॉर्मल रहने की हर मुमकिन कोशिश कर रही हूं.'