बॉलीवुड और विवाद कोई नई बात नहीं है. जरा इसे रिवाइंड करके देखें, तो 2020 में कई ऐसे विवाद हुए, जिसने पूरी इंडस्ट्री को झकझोर दिया. इनमें सबसे प्रमुख है सुशांत सिंह की मौत. इसके अलावा कंगना रनौत, कनिका कपूर और दीपिका पादुकोण को लेकर भी खूब विवाद हुआ. चलिए नजर डालते हैं 2020 के टॉप कंन्ट्रोवर्सी पर.
- दीपिका पादुकोण का जेएनयू दौरा (07 जनवरी, 2020)
दीपिका पर वर्ष की शुरुआत से ही कंन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई. वह जेएनयू में अपनी फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन को लेकर गईं थीं. उनके साथ कन्हैया कुमार भी थे. इस पर खूब विवाद हुआ. इसके बाद उनका नाम ड्रग्स विवाद में भी घसीटा गया. सरकारी एजेंसी ने उनसे पूछताछ भी की.
दीपिका पादुकोण का जेएनयू दौरा - कनिका कपूर कोविड 19 पॉजिटिव (अप्रैल 2020)
'बेबी डॉल' गायिका ने उस समय सुर्खियां बटोरीं, जब उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. आरोप लगा कि उन्होंने क्वारंटीन के नियमों की अनदेखी कर लखनऊ की एक पार्टी में शामिल हुईं.
- ओटीटी सीरीज पाताल लोक और अनुष्का शर्मा (24 मई, 2020)
सबसे विवादित वेब-शो में से एक 'पाताल लोक' ने खूब सुर्खियां बटोरीं. भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस शो के निर्माता अनुष्का शर्मा के खिलाफ अपनी तस्वीर का इस्तेमाल करने के लिए शिकायत दर्ज की थी. यहां तक कि उन्होंने मीडिया से बातचीत में विराट कोहली से अभिनेत्री को तलाक देने के लिए कह दिया. एक और मामले में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने शो में सिख पात्रों को चित्रित करने के तरीके के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की.
ओटीटी सीरीज पाताल लोक और अनुष्का शर्मा - सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस (14 जून 2020 )
अभिनेता के असामयिक निधन ने दुनियाभर में उनके प्रशंसकों के बीच खलबली मचा दी. जैसे ही यह चौंकाने वाला मामला टीवी और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आया, विवाद बढ़ने लगा. आत्महत्या को लेकर बॉलीवुड के दिग्गज करण जौहर, सलमान खान और अन्य पर नेपोटिज्म और कारोबार चलाने का आरोप लगने लगे. बाद में सुशांत मामले में ड्रग एंगल आ गया, जब एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया और दीपिका, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान सहित कई हस्तियों की इस मामले में पूछताछ की.
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस - कंगना रनौत बनाम बॉलीवुड (जून-दिसंबर)
कंगना रनौत वर्ष के छह महीने विवादों में ही रहीं. ऐसे ही उन्हें कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन नहीं कहा जाता है. सुशांत की मौत के बाद कंगना ही थीं, जिसने बॉलीवुड में फैले भाई-भतीजावाद और गुटबाजी पर सवाल उठाया. उन्होंने करण जौहर, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, जावेद अख्तर और कई अन्य हस्तियों पर सोशल मीडिया पर निशाना साधा. किसान आंदोलन पर उनकी दिलजीत दोसांझ के साथ ठन गई.
कंगना रनौत बनाम बॉलीवुड ( - गुंजन सुक्सेना : द कारगिल गर्ल फिल्म विवाद (अगस्त 2020)
अगस्त में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' में दिखाया गया था कि भारतीय वायुसेना में जेंडर के आधार पर भेदभाव किया जाता है. केंद्र सरकार ने फिल्म के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. धर्मा प्रोडक्शन पर इस फिल्म में एयरफोर्स की छवि खराब करने का आरोप लगा था.
गुंजन सुक्सेना: द कारगिल गर्ल - कंगना रनौत ऑफिस डेमोलिशन केस (19 सितंबर, 2020)
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर में अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ की कार्रवाई की थी. कंगना रनौत ने इस पर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिसके बाद उसी दिन कोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी.
- फिल्म लक्ष्मी (नवंबर 2020)
अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म लक्ष्मी ने भी खूब बखेड़ा खड़ किया. दरअसल फिल्म का नाम पहले लक्ष्मी बम था. लोगों के अनुसार यह हिंदू देवता का अपमान था. बाद में फिल्म के नाम लक्ष्मी बम से बम को हटा दिया गया था.
- 'ए सूटेबल ब्वॉय' वेबसीरीज (नवंबर 2020)
'ए सूटेबल ब्वॉय' वेबसीरीज पर लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप लगे और मंदिर में किसिंग सीन फिल्माए जाने पर आपत्ति जताई गई. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वेबसीरीज के निर्माता निर्देशक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगाए.
'ए सूटेबल ब्वॉय' वेबसीरीज - एके वर्सेज एके (दिसम्बर 2020)
भारतीय वायु सेना ने अनिल कपूर की फिल्म 'एके वर्सेज एके' में यूनिफॉर्म को गलत तरीके से पहनने पर और यूनिफॉर्म में गाली-गलौज और झगड़ते हुए दिखाने पर आपत्ति जताई थी और फिल्म से उस दृश्य को हटाने की मांग की थी.