दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया फिल्म 'गणपथ' का टीजर, बताया कब रिलीज होगी फिल्म - tiger shroff movie Ganpath release date

बॉलीवुड के 'लिटिल सुपरहीरो' टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने शनिवार को अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म 'गणपथ' (Ganpath) का टीजर रिलीज कर फिल्म की रिलीजिंग डेट का खुलासा किया है. टाइगर ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस संग फिल्म 'गणपथ' का टीजर साझा किया है. टीजर में टाइगर का लुक बेहद दमदार लग रहा है.

टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ

By

Published : Aug 21, 2021, 4:54 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के 'लिटिल सुपरहीरो' टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने शनिवार को अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म 'गणपथ' (Ganpath) का टीजर रिलीज कर फिल्म की रिलीजिंग डेट का खुलासा किया है. टाइगर ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस संग फिल्म 'गणपथ' का टीजर साझा किया है. टीजर में टाइगर का लुक बेहद दमदार लग रहा है.

फिल्म 'गणपथ' का टीजर शेयर कर टाइगर ने इसे एक फाड़ू कैप्शन भी दिया है. टाइगर ने लिखा, 'उसकी हटेगी तो सबकी फटेगी, आरेला है गणपथ, तैयार रहना'. हो सकता है कि यह फिल्म का एक डायलॉग हो. क्योंकि टाइगर की डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' (2014) में इस तरह का कमाल का डायलॉग सुनने को मिला था. फिल्म 'हीरोपंती' का डायलॉग 'सबको आती नहीं और मेरी जाती नहीं' उनके फैंस को खूब पसंद आया था.

वहीं, टाइगर ने फिल्म 'गणपथ' की रिलीज डेट का खुलासा कर बताया कि वह 23 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यानि फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

बता दें, हाल ही में टाइगर ने देसी माइक्रो ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म कू (COO) पर अपना अकाउंट बनाया है. टाइगर के फैंस कू पर उनका डेब्यू से हैरान हो गए हैं. उन्होंने कू एप से जुड़ते ही एक पोस्ट शेयर की 'हाय दोस्तों, मुझे बेहद खुशी और गर्व महसूस हो रहा है कि मैं भारत में बना सोशल मीडिया ऐप, कू जो कई भाषाओ में भारत से जुड़ता है का हिस्सा बना हूं'.

टाइगर ने फिल्म 'गणपथ' का टीजर अपने कू अकाउंट पर शेयर किया है. बता दें, फिल्म 'गणपथ' के अलावा टाइगर की झोली में फिल्म 'रेम्बो' और 'हीरोपंती-2' भी पड़ी है.

ये भी पढे़ं : अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' से इन 3 देशों को लगी मिर्ची, इस वजह से कर दी बैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details