टीजर में सारागढ़ी किले के बाहर सिख सैनिकों और अफगानों के बीच हुई जंग को दिखाया गया है. पहले टीजर में कई सारे अफगान सैनिकों के बीच ईशर सिंह की तलवार की ताकत नज़र आ रही है. जो सूरज की किरण की तरह चमकती दिख रही है. वहीं दूसरे टीजर में ईशर सिंह को खुद के शरीर में आग लगाते देख अफगान सैनिक घबराए हुए नज़र आ रहे हैं. तीसरे टीजर में ईशर सिंह को अफगान सैनिकों पर गोलियां चलाते दिखाया गया है.
टीजर को देखकर तो लगता है जैसे धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बनने वाली ये फिल्म 21 मार्च को पर्दे पर धमाका करने वाली है. इसी के साथ दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है जो 21 फरवरी को रिलीज किया जाएगा.