हैदराबाद :बॅालीवुड अभिनेता अनुपम खेर की मच अवेटेड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर एक्टर ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर फिल्म के ट्रेलर और रिलीज डेट का खुलासा किया है. फिल्म का ट्रेलर सोमवार (21 फरवरी) सुबह 11 बजे रिलीज होगा. यह जानकारी अनुपम ने सोशल मीडिया पर दी है. बता दें, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर फैंस को जानकारी दी है कि फिल्म का ट्रेलर 21 फरवरी और फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस पोस्ट को शेयर कर अनुपम खेर ने लिखा है, 'विवेक अग्निहोत्री की मैग्नम ऑपस फिल्म की सभी तस्वीरों को शेयर कर रहा हूं. मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर कल यानि सोमवार को सुबह 11 बजे रिलीज होगा, द कश्मीर फाइल्स, जय माता खीर भवानी'.
क्या है फिल्म की कहानी ?