दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'पति पत्नी और वो' : अब रीमिक्स गाने को लेकर मामा के बाद नाराज हुआ भांजा - भांजे कृष्णा अभिषेक

'द कपिल शर्मा' शो में गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक मजाक मजाक में अपने मामा का गाना रीमेक किए जाने पर रिएक्शन देते नजर आए.

the kapil sharma show krushna abhishek angry on govinda song
the kapil sharma show krushna abhishek angry on govinda song

By

Published : Nov 27, 2019, 6:41 PM IST

मुंबई : कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म 'पति पत्नी और वो' इन दिनों काफी चर्चा में है. फिल्म में कार्तिक आर्यन एक ऐसे पति की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करके अपनी पत्नी को धोखा दे रहा है. इसमें 1998 में रिलीज हुई फिल्म दूल्हे राजा का गाना 'अखियों से गोली मारे' को रीमेक किया गया है, जिसे दर्शकों का मिला जुला रिएक्शन मिल रहा है.

नए गाने को मीका सिंह ने आवाज दी है, लेकिन गाने के रिलीज होने के बाद ही इस पर गोविंदा के चाहने वालों की तीखी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई थीं. जहां फैन्स ने इस गाने के रीमेक वर्जन की निंदा की वहीं खुद गोविंदा को भी ये पसंद नहीं आया. गोविंदा की बेटी ने गाने के बारे में कहा कि वह अपने खुद के प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी हैं और अभी उन्होंने ये गाना देखा ही नहीं है.

पढ़ें- टीवी पर हिट हैं ये चाइल्ड आर्टिस्ट, अपनी मासूमियत से जीता है सबका दिल

अब द कपिल शर्मा शो में गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक मजाक मजाक में अपने मामा का गाना रीमेक किए जाने पर रिएक्शन देते नजर आए. दरअसल, पति पत्नी और वो की स्टार कास्ट (भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन) फिल्म के प्रमोशन के लिए सेट पर पहुंची हुई थी. जब कृष्णा अभिषेक का एक्ट आया तो उन्होंने एंट्री करते ही अनन्या और भूमि के हाथ में तेल की एक एक शीशी पकड़ा दी.

कृष्णा ने दोनों एक्ट्रेसेज से इन दोनों किस्म के तेलों को आपस में मिक्स करने के लिए कहा. जब कपिल शर्मा ने पूछा कि वह ऐसा क्यों चाहते हैं कि दोनों तेलों को मिक्स किया जाए? तो कृष्णा अभिषेक ने तपाक से जवाब दिया, "अच्छा? मेरे मामा का गाना तो फट से रीमिक्स कर दिया." कृष्णा के इस जोक पर सभी दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details