दिल्ली

delhi

आज का सिनेमा महिलाओं पर ज्यादा केंद्रित : तारा सुतारिया

By

Published : Nov 3, 2019, 9:42 AM IST

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री तारा सुतारिया मानती हैं कि आज की सिनेमा महिलाओं पर ज्यादा केंद्रित है और हमारे पास यहां करने के लिए बहुत कुछ है.

Courtesy: IANS

मुंबई: फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री तारा सुतारिया का मानना है कि आज के समय में महिलाएं अधिक फिल्मों में काम करना चाहती हैं. तारा ने आईएएनएस से कहा, 'आज की सिनेमा महिलाओं पर ज्यादा केंद्रित है और हमारे पास यहां करने के लिए बहुत कुछ है. लेकिन एक जादू है कि '80 और 90 के दशक की अभिनेत्रियां सिनेमाई इतिहास में बेंचमार्क के चलते नीचे चली जाएंगी.'

पढ़ें: 'मरजावां' का पहला गाना रिलीज, सिद्धार्थ के दिल से निकली 'तुम ही आना' की पुकार

उन्होंने कहा, 'मिस्टर इंडिया में श्रीदेवीजी, जीनत अमान और नीतूजी आदि. इन महिलाओं का सिनेमा में हमेशा अपना स्थान होगा. आज की अभिनेत्रियां भी बड़ी भाग्यशाली हैं कि उनके साथ बड़ी और शानदार टीमें काम करती हैं.'

सुतारिया की फिल्म 'मरजावां' इसी महीने रिलीज होने वाली है. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' और 'मरजावां' ऐसी फिल्में हैं, जिनमें दो-दो अभिनेत्रियां हैं.

तारा ने कहा, 'मेरी तीसरी फिल्म 'तड़प' एक सिंगल हीरोइन प्रोजेक्ट है और मुझे यकीन है कि इसमें कुछ और होगा. मेरी दूसरी फिल्म में दोनों अभिनेत्रियां अलग-अलग काम करती हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details