दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'तानाजी' ट्रेलर रिलीजः भूमि की खातिर भिड़े अजय और सैफ

अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर अपकमिंग पीरियड-ड्रामा फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' के मेकर्स ने फिल्म का थ्रिलिंग ट्रेलर मंगलवार को सोशल मीडिया पर रिलीज किया.

tanhaji the unsung warrior trailer out

By

Published : Nov 19, 2019, 2:35 PM IST

मुंबईः अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर अपकमिंग पीरियड-ड्रामा फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' के मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया.

3 मिनट 21 के ट्रेलर में मराठा योद्धा सुबेदार तानाजी मालुसरे बने अजय देवगन दक्कन कोंढाणा में अपनी भूमि को बचाने के लिए आक्रमण करते हैं और उनका सामना होता है उदयभान राठौड़ बने सैफ अली खान से.

ट्रेलर की शुरूआत वॉइस ओवर से होती है, 'लोग वसीयत में बहुत कुछ छोड़ जाते हैं मैं तेरे लिए कर्ज छोड़ कर जा रहा हूं, इस मिट्टी की आजादी.'

और इसी से ट्रेलर का टोन सेट हो जाता है. अजय देवगन और सैफ अली खान दोनों ही अपने शोर्य का प्रदर्शन कर रहें हैं. थर्रा देने वाले वॉर सीन और ताली पीटने वाले डायलॉग्स से फिल्म का ट्रेलर और शानदार बनता है.

पढ़ें- सैफ अली खान के 'तानाजी' लुक की हुई जॉन स्नो से तुलना

ट्रेलर के वीएफएक्स और विजुअल्स इतने प्रभावी हैं कि आप को युद्धभूमि की फीलिंग आएगी.

अजय देवगन की प्रोड्क्शन कंपनी और टी-सीरीज द्वारा को प्रोड्यूस फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' में काजोल और शरद केलकर भी लीड रोल में हैं.

ओम राउत द्वारा डायरेक्टेड फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details