दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'तानाजी' का नया पोस्टर रिलीज, इस दिन आने वाला है ट्रेलर - kajol

अभिनेता अजय देवगन स्टारर फिल्म 'तानाजी' का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. इसी के साथ ट्रेलर की रिलीज डेट भी बताई गई है. ट्रेलर 19 नवंबर को रिलीज किया जाएगा.

'तानाजी' का नया पोस्टर रिलीज, इस दिन आने वाला है ट्रेलर

By

Published : Nov 12, 2019, 3:25 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन स्टारर फिल्म 'तानाजी' का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. पोस्टर के साथ-साथ फिल्म के ट्रेलर रिलीज की भी घोषणा की गई है. फिल्म का ट्रेलर 19 नवंबर को रिलीज किया जाएगा.

पढ़ें: तानाजी के साथ अजय ने लगाई बॉलीवुड में सेंचुरी, काजोल ने शेयर किया खास वीडियो

आपको बता दें यह फिल्म अजय की 100वीं बॉलीवुड फिल्म है. फिल्म के पहले भी कई पोस्टर्स रिलीज किये जा चुके हैं और अजय देवगन और सैफ अली खान का दमदार अंदाज लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं. हालांकि, फिल्म से काजोल का लुक अभी तक रिवील नहीं किया गया है. ओम राउत के निर्देशन में बन रही यह फिल्म मराठा योद्धा तानाजी मालसुरे की बायोपिक है.

बता दें, तानाजी छत्रपति शिवाजी महाराज के घनिष्ठ मित्र और वीर निष्ठावान सरदार थे. इन्होंने शिवाजी के साथ कई युद्ध लड़े हैं. फिल्म के पोस्टर में लिखा है- स्वराज से बढ़कर क्या?

यह अजय देवगन की पहली फिल्म होगी, जो 3डी में रिलीज होने वाली है. फिल्म के वीएफएक्स पर काफी काम किया गया है. अजय और काजोल लगभग 8 सालों के बाद बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देंगे. फिल्म में काजोल अजय देवगन की पत्नी के किरदार में दिखेंगी.

'तानाजी' 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है. और इसी दिन दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' भी रिलीज होने वाली है, जिसका निर्देशन मेघना गुलज़ार ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details