सैफ अली खान ने पैपराजी से की रिक्वेस्ट, तैमूर का पीछा मत करो - paparazzi
ऐसा माना जाता है कि सैफ ने पैपराजी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी. लेकिन सैफ ने इससे साफ इंकार कर दिया था. हालांकि वह मानते हैं कि हर वक्त पैपराजी की मौजूदगी से उनके जीवन में दखल पड़ता है.
मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान अपने दो साल के बेटे तैमूर पर लगातार लोगों की नजर से बेहद परेशान हैं. उनके अनुसार पैपराजी को बच्चे का पीछा नहीं करना चाहिए.
हाल ही में हवाईअड्डे पर तैमूर की तस्वीर लिए जाने पर सैफ ने फोटोग्राफर्स से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था, 'बस करो, बच्चा अंधा हो जाएगा.'
उसके कुछ दिन बाद ही पुलिस ने सैफ-करीना के घर के बाहर से पैपराजी की भीड़ को तितर-बितर किया था.
ऐसा माना जाता है कि सैफ ने पैपराजी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी. लेकिन सैफ ने इससे साफ इंकार कर दिया था. हालांकि वह मानते हैं कि हर वक्त पैपराजी की मौजूदगी से उनके जीवन में दखल पड़ता है.
उन्होंने कहा, 'हां, पुलिस ने पैपराजी को हटा दिया था. क्योंकि किसी ने शिकायत की थी. मैंने नहीं. मैं नहीं कह सकता कि मैं उनकी उपस्थिति को लेकर बहुत विन्रम हूं. क्योंकि यह काफी परेशान करने वाली बात है कि आपके घर के बाहर 10 लोग आपके बच्चे के शॉट का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन मैंने शिकायत नहीं की क्योंकि मैं किसी को नौकरी से वंचित नहीं करना चाहता.'
वहीं सैफ ने पैपराजी से अनुरोध किया, 'कृपया उसका (तैमूर) पीछा करना बंद करें, वह कोई स्टार नहीं सिर्फ एक बच्चा है.'