अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'बदला' का पहला गाना रिलीज हो गया है. गाना आपके दिल के तार छू लेगा. इस गाने का नाम 'क्यों रब्बा' है, जिसे अमाल मलिक ने म्यूजिक दिया है और अरमान मलिक ने गाया है.
'बदला' का पहला गाना 'क्यों रब्बा' रिलीज, गाने के बोल छू लेगें दिल के तार - पहला गाना
हैदराबाद: अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'बदला' का पहला गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में तापसी की मुश्किलें और उनके दिल की बेचैनी साफ नज़र आ रही है.
इस गाने के जरिए फिल्म में तापसी के किरदार को महसूस करने का मौका ऑडियंस को मिला है. फिल्म के इस सैड सॉन्ग के बारे में बात करते हुए अमाल मलिक ने कहा कि, 'मैं चीजों को सिंपल रखने की कोशिश करता हूं. खासतौर से बदला जैसी थ्रिलर फिल्म के लिए जिसमें किरदार के इमोशन को आसानी से जाहिर नहीं किया जा सकता. इस वजह से पहले मैंने गाने का म्यूजिक तैयार किया और उसके बाद गाने और उसके बोल को धुन में फिट किया.'
बदला में अमिताभ बच्चन के साथ तापसी पन्नू नज़र आएंगी जो अमिताभ के साथ पिंक फिल्म में नज़र आ चुके हैं. इस फिल्म की शूटिंग स्कॅाटलैंड के ग्लासगो शहर में पूरी हुई है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है.