दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सिल्वेस्टर स्टैलोन हुए सलमान की फैन फॉलोइंग के कायल! - alia bhatt

हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान द्वारा पोस्ट किए गए अपने 'दिव्यांग फैन' की वीडियो को देखकर हॉलीवुड स्टार 'सिल्वेस्टर स्टैलोन' भी सलमान की फैन फॉलोइंग के कायल हो गए और सलमान की बड़ाई करते हुए हॉलीवुड स्टार ने पोस्ट पर कमेंट किया.

salman

By

Published : Jul 18, 2019, 9:40 AM IST

मुंबईः बॉलीवुड के 'भाईजान' सुपरस्टार सलमान खान आजकल अपने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. सलमान इस बार भी अपने सोशल मीडिया में अपनी पोस्ट की वजह से खबरों में है. मगर इस बार अभिनेता ट्रोल नहीं हुए हैं. बल्कि ऑल द वे फ्रोम हॉलीवुड से कोई सलमान का कायल हो गया है.

दरअसल, सलमान खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी एक दिव्यांग फैन द्वारा उनका पोट्रेट बनाते हुए वीडियो पोस्ट किया था.



वीडियो पोस्ट होने के बाद सलमान की वीडियो पर नजर गई हॉलीवुड स्टार और 'एस्केप प्लान' फेम सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टैलोन की, और सिल्वेस्टर बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के लिए फैंस के इस प्यार को देखकर काफी भावुक हो गये.

सलमान के लिए फैंस का इस कदर प्यार देखकर सिल्वेसटर भी खुद को सलमान की बड़ाई करने से रोक नहीं पाए. स्टार ने पोस्ट पर कमेंट किया, "ये प्यार और भक्ति है."

पढ़ें- 'सलमान' हुए ट्रोलिंग का शिकार!



आखिरी बार फिल्म 'भारत' में नजर आए सुपरस्टार सलमान खान अब संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'इंशाअल्लाह' में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details