मुंबई : बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान अम्फान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी तबाही मचाई है. सभी इससे काफी दुखी हैं. फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से सभी के लिए प्रार्थनाएं की हैं. बंगाली एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने भी इस पर अपना दुख व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार और राष्ट्रीय मीडिया पर भी नाराजगी जाहिर की है.
'पाताल लोक' अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कोलकाता इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''यह कैसी पिछड़ी, अमानवीय राजनीति है, कि लोगों को अपनी राष्ट्रीय आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए अपनी केंद्र सरकार से गुहार लगानी पड़ रही है? कोलकाता इंटरनेशनल एयरपोर्ट की हालत इस वक्त. राष्ट्रीय मीडिया अब भी चुप क्यों है?''
इस वीडियो में चक्रवात के कारण ध्वस्त हुआ कोलकाता इंटरनेशनल एयरपोर्ट नजर आ रहा है.
इसी के साथ उन्होंने एक और टवीट कर कहा, ''जागो नेशनल मीडिया, पश्चिम बंगाल बहुत बड़ी आपदा का सामना कर रहा है. ना बिजली, ना पानी, ना कनेक्टिविटी, लोग डूब रहे हैं, सरों पर से आसरा छिन चुका है. जान जा रही हैं. #Amphan #NationalDisaster #PrayForBengal.''
वर्क फ्रंट की बात करें तो स्वास्तिका मुखर्जी इन दिनों वेब सीरीज पाताल लोक में नजर आ रही हैं. सीरीज में वह डॉली मेहरा के किरदार में हैं. स्वास्तिका ने हाई प्रोफाइल प्राइम टाइम एंकर की पत्नी की भूमिका निभाई है जिसे घबराहट और बेचैनी की समस्या है और इसके चलते उनका पति उनसे दूर होने लगता है. स्वास्तिका काफी सहजता से अपनी भूमिका निभाने में कामयाब रही हैं और फैंस ने उनके काम की काफी सराहना की है.
Read More:अम्फान पीड़ितों के लिए बॉलीवुड ने की दुआ
स्वास्तिका मशहूर बंगाली एक्टर संतो मुखोपाध्याय की बेटी हैं. उन्होंने साल 2003 में बंगाली टीवी सीरियल देवदासी से अपने करियर की शुरुआत की थी. स्वास्तिका ने साल 2010 में फिल्म मुंबई कटिंग से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह कुछ सालों बाद दिबाकर बनर्जी की फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी में भी नजर आई थीं. इस फिल्म में लीड रोल सुशांत सिंह राजपूत ने किया था.