मुंबई : आनंद कुमार ने फिल्म 'सुपर 30' की सफलता के बाद अभिनेता ऋतिक रोशन के आमंत्रण पर मुंबई में उनके परिवार के साथ विशेष रात्रि भोज में शामिल होकर पुरानी यादों को ताजा किया. आनंद कुमार के साथ उनके छोटे भाई प्रणव कुमार भी इस 'सक्सेस पार्टी' में शामिल हुए. इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक विकास बहल, निर्माता मधु मंटेना और ऋतिक रोशन के माता-पिता, चाचा के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. पार्टी का आयोजन शुक्रवार को ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार के सम्मान में किया था.
आनंद कुमार ने पटना लौटने पर कहा, "वह एक मजेदार पल था. मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि ऋतिक रोशन कि माताजी ने सुपर 30 फिल्म को इतना पसंद किया कि उसे सिनेमाघर में नौ बार देखी." ऋतिक ने एक बयान में कहा, "कल, हम सभी मुस्कुराए और हंसी के साथ सुपर 30 की कठिन यात्रा के बारे में बातें की."