हैदराबाद : बॉलीवुड के दो दमदार एक्टर सनी देओल और बॉबी देओल ने अपनी मां प्रकाश कौर को उनके जन्मदिन पर खास तरीके से शुभकामनाएं दी हैं. दोनों भाई ने मां के साथ एक-एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसमें मां-बेटों का प्यार देखते ही बन रहा है. सनी और बॉबी ने मां के जन्मदिन पर एक जैसी दिखने वाली प्यारी तस्वीर शेयर की है.
सनी देओल ने मां प्रकाश कौर के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'जन्मदिन मुबारक मम्मा'. वहीं, छोटे भाई बॉबी देओल ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो मां, बहुत सारा प्यार.' बता दें, बॉबी ने 12 घंटे पहले तो सनी ने 6 घंटे पहले मां की तस्वीर शेयर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
वहीं, अब फैंस और बॉलीवुड स्टार्स से भी उनके पोस्ट पर बधाईयां आ रही हैं. इसमें फिल्म 'हाउसफुल-3' में बॉबी देओल के को-स्टार चंकी पांडे ने शुभकामाएं दीं और लेखक पत्नी डीन पांडे ने एक्टर्स की मां को बधाई देते हुए लिखा, 'मम्मी को जन्मदिन मुबारक.'