मुंबई : गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ का कहना है कि वह अपनी जिंदगी में सुशांत से दो बार मिले हैं और उनके सुसाइड किए जाने की बात उन्हें नहीं पच रही है.
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने सुशांत के मामले में दिलजीत से अपनी आवाज उठाने की अपील की. उसने हैशटैगजस्टिसफॉरसुशांतसिंहराजपूत और हैशटैगग्लोबलप्रेयर्समीटफॉरएसएसआर जैसे हैशटैग्स भी इस्तेमाल किए.
दिलजीत ने इसके जवाब में कहा, "भाई सुशांत भाई को मैं दो बार मिला था लाइफ में, सुसाइड वाली बात डाइजेस्ट तो नहीं होती. जानदार बंदा था यार, बाकी आई नो पुलिस अपना काम कर रही है. हमें वेट करना चाहिए. आई होप सच सबके सामने आएगा."
दिलजीत इससे पहले भी सुशांत के बारे में सोशल मीडिया पर बात कर चुके हैं. 30 जून को किए गए एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने सुशांत को 'जानदार बंदा' कहकर बुलाया था.