दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत की मौत पर दिलजीत ने कहा : सुसाइड वाली बात डाइजेस्ट नहीं होती - sushant singh rajput death case

दिलजीत दोसांझ ने ट्विटर पर एक यूजर के ट्वीट के जवाब में कहा कि सुशांत की सुसाइड वाली बात डाइजेस्ट नहीं होती. बता दें, यूजर ने सुशांत के मामले में दिलजीत से अपनी आवाज उठाने की अपील की.

suicide waali baat digest toh nahi hoti says diljit dosanjh on sushant singh rajput
सुशांत की मौत पर दिलजीत ने कहा : सुसाइड वाली बात डाइजेस्ट नहीं होती

By

Published : Aug 16, 2020, 3:28 PM IST

मुंबई : गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ का कहना है कि वह अपनी जिंदगी में सुशांत से दो बार मिले हैं और उनके सुसाइड किए जाने की बात उन्हें नहीं पच रही है.

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने सुशांत के मामले में दिलजीत से अपनी आवाज उठाने की अपील की. उसने हैशटैगजस्टिसफॉरसुशांतसिंहराजपूत और हैशटैगग्लोबलप्रेयर्समीटफॉरएसएसआर जैसे हैशटैग्स भी इस्तेमाल किए.

दिलजीत ने इसके जवाब में कहा, "भाई सुशांत भाई को मैं दो बार मिला था लाइफ में, सुसाइड वाली बात डाइजेस्ट तो नहीं होती. जानदार बंदा था यार, बाकी आई नो पुलिस अपना काम कर रही है. हमें वेट करना चाहिए. आई होप सच सबके सामने आएगा."

दिलजीत इससे पहले भी सुशांत के बारे में सोशल मीडिया पर बात कर चुके हैं. 30 जून को किए गए एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने सुशांत को 'जानदार बंदा' कहकर बुलाया था.

उसी दौरान दिलजीत ने यह भी बयां किया था कि वह सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाने के फैसले से खुश नहीं हैं.

पढ़ें : एसपी बालासुब्रमण्यम के बेटे ने दिया हेल्थ अपडेट, कहा-'धीमी गति से हो रहा है सुधार'

उन्होंने अपने एक पोस्ट के जरिए कहा था, "एह तन थिएटर चे वी रिलीज होनी चइदी आ."

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details