दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बच्चन पांडे का पहला पोस्टर हुआ आउट, सामने आया अक्षय का धांसू लुक

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'बच्चन पांडे' का पहला पोस्टर आया सामने. इसमें अक्षय धांसू लुक में नज़र आ रहे हैं. फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.

बच्चन पांडे का पहला पोस्टर हुआ आउट, सामने आया अक्षय का धांसू लुक

By

Published : Jul 26, 2019, 3:02 PM IST

मुंबई: अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' का पहला पोस्टर आउट हो गया है.

पोस्टर में अक्षय कुमार गजब लग रहे हैं.

बताया जा रहा है कि फिल्म में बच्चन पांडे का दिलचस्प किरदार अक्षय कुमार निभाएंगे.

इस पोस्टर में उन्होंने ढेर सारी सोने की चेनों के साथ माथे पर कुमकुम और भस्म लगा रखी है, जिसमें वो शिव भक्त लग रहे हैं.

इसमें अक्षय कुमार अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.

अक्षय कुमार ने खुद अपने ट्वीटर अकांउट पर इसकी जानकारी देते हुए अपना लुक आउट किया है.

फिल्म 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.

फिल्म के डायरेक्टर फरहाद सामजी हैं.

इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार 15 अगस्‍त को रिलीज होने वाली अपनी आगामी फिल्म 'मिशन मंगल' को लेकर चर्चे में चल रहे हैं.

सच्‍ची घटना पर आधारित इस फ‍िल्‍म में सोनाक्षी सिन्‍हा, विद्या बालन, तापसी पन्‍नू भी नजर आएंगी.

'मिशन मंगल' को जगन शक्ति ने डायरेक्ट किया है.

फिल्म की कहानी अंतरिक्ष में भारत के पहले मंगल यान को भेजने के मिशन पर आधारित है.

इस मिशन की सफलता को पूरे देश ने सेलिब्रेट किया था, मगर इस मिशन को अंजाम देने वालों ने किन परिस्थितियों में इसे अंजाम दिया.

उसकी कहानी पहली बार 'मिशन मंगल' के ज़रिए सबके सामने आएगी.

अक्षय कुमार की बाकी फिल्मों की बात करें तो इन दिनों चर्चा है कि वे भूल भुलैया 2 में कैमियो रोल कर सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक कार्तिक फिल्म में लीड रोल में होंगे.

बता दें कि भूल भुलैया में अक्षय कुमार और विद्या बालन की अहम भूमिका थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details