SOTY 2 First Song: "ये जवानी है दीवानी" में टाइगर संग तारा-अनन्या का धमाकेदार डांस!..... - अनन्या पांडे
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' का पहला गाना रिलीज हो गया है.
मुंबई : टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया की फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2" का पहला गाना रिलीज हो गया है. इसके बोल हैं "ये जवानी है दीवानी." धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का ये फर्स्ट सॉन्ग बेहद धमाकेदार है.
जी हां....फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' का पहला गाना 'गिली गिली अक्खा' रिलीज हो गया है। फिल्म में किशोर कुमार के पुराने सॉन्ग 'ये जवानी है दीवानी' की रीक्रिएट किया गया है. 1972 में आई फिल्म 'जवानी दीवानी' में रणधीर कपूर और जया बच्चन पर इस गाने को पिक्चराइज्ड किया गया था. अब इस फेमस गाने को वापस के नए वर्जन के साथ टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे पर फिल्माया गया है. गाने में तीनों की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली है. एक साथ ये स्टार जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं.