मुंबईः सुपरस्टार शाहरुख खान ने रविवार के दिन लोगों के बीच कोरोना वायरस के खिलाफ जागरुकता बढ़ाने के लिए अनोखा और मजेदार वीडियो साझा किया.
अभिनेता ने कोविड-19 के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए अपनी फिल्मों के सीन्स का इस्तेमाल किया.
कोरोना के बारे में जानकारी देने वाले वीडियो में सुपरस्टार की 1992 की हिट फिल्म 'राजू बन गया जेंटलमैन' के लवेरिया सॉन्ग से लेकर, 'कल हो न हो'(2003), चलते चलते(2003), 'रईस'(2017) और 'फैन'(2016) जैसी फिल्मों की क्लिप शामिल है जिसके जरिए अभिनेता लोगों को जरूरी सावधानियां और मुख्य बातें बता रहे हैं.
पढ़ें- कोरोना वायरस : एसआरके ने लोगों को किया 'गलत जानकारियों' से सावधान, यामी बोलीं 'जिम्मेदार' बनें
इतना ही नहीं किंग खान ने वीडियो में इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि लोगों को 'बाजीगर' और 'बादशाह' फिल्म जैसे मास्क नहीं खरीदने चाहिए, बल्कि अपने केमिस्ट से पूछकर सही मास्क खरीदें.
एसआरके ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'इंशाअल्लाह #जनता कर्फ्यू वायरस के खिलाफ लड़ने में हमारी मदद करेगा, हालांकि हमें इसे दोबारा करना है. तालियों ने काफी उत्साह दिया है. तो सुरक्षा के नजरिए से, चीयर करने के साथ-साथ इसे सही तरीके से इस्तेमाल कीजिए. और जो आज बिना रुके काम कर रहे हैं - आपके बहुत शुक्रगुजार हैं. शुक्रिया.'
अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार दिसंबर 2018 में सिल्वर स्क्रीन पर आनंद एल. रॉय की फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे. फिल्म में अभिनेता के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी लीड रोल में थीं. शाहरुख के फैन उनके अगले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट सुनने को बैचेन हैं इसीलिए अक्सर उनके बारे में सोशल मीडिया पर खबरें चलने लगती हैं कि उन्होंने इसके साथ या उसके साथ फिल्म साइन कर ली है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)