दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बाजीराव की एक झलक पाने साउथहॉल पहुंचा हुजूम - kabir singh

जब बॉलीवुड के बाजीगर कहीं जाते हैं तो उनका जलवा देखने लायक होता है फिर वो चाहे देश में हो या विदेश में. इस बार भी लंडन की सड़कों पर देखने को मिला बाजीराव का जलवा, मगर कुछ इस तरह..

r

By

Published : Aug 4, 2019, 11:55 PM IST

लंडनः मैसिव फैन फॉलोइंग के साथ, न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी, तब तो ये आम बात है कि फैंस अपने स्टार की एक झलक पाने के लिए सात समंदर पार भी बेचैन रहते हैं. ऐसा ही कुछ है बॉलीवुड के बाजीराव रणवीर सिंह के साथ.


और ऐसा ही कल हुआ जब सुपरस्टार रणवीर सिंह लंडन के साउथहॉल पहुंचे और उनकी एक झलक पाने पहुंच गया एक साथ पूरा साउथहॉल.

पढ़ें- रणवीर ने अपनी बहन रितिका को कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे विश

एक फैन ने मीडिया को बताया, जब रणवीर यहां एक ऐड शूट करने के लिए आए तो रणवीर की उपस्थिति ने क्राउड को पागल सा कर दिया. पूरा पड़ोस रणवीर सिंह की एक झलक पाने के लिए सड़क पर उतर आया.

इस पूरा नजारा ऐसा लग रहा था कि पूरा एरिया स्टैण्ड स्टिल पोज में है. वहां रहने वालों ने ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा.

जब फैंस अपने स्टार की एक झलक के लिए पागल हो रहे थे तो इस बीच रणवीर ने औरतों और बच्चों के मामले में काफी सावधानी बरती. एक व्यक्ति के अनुसार, वो ध्यान रख रहे थे कि बच्चों और औरतों को कोई नुकसान न पहुंचे. उन्होंने सिक्योरिटी को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बोला.

वर्कफ्रंट पर रणवीर जल्द ही कबीर खान की फिल्म 83 में नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details