दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आलिया और सोनी ने खास अंदाज में महेश भट्ट को विश किया बर्थडे - mahesh bhatt birthday special

बॉलीवुड के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर महेश भट्ट का आज 72वां जन्मदिन है. ऐसे में उनके परिवार ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए खास अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं.

soni razdan and alia bhatt special birthday wish for mahesh bhatt
आलिया और सोनी ने खास अंदाज में महेश भट्ट को विश किया बर्थडे

By

Published : Sep 20, 2020, 7:12 PM IST

मुंबई : महेश भट्ट आज अपना 72वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में इस खास मौके पर पत्नी सोनी राजदान ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी.

सोनी ने महेश की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे स्वीटहार्ट. आपको उम्र रोक नहीं सकती. आप ऐसे ही हमें अपनी बुद्धिमत्ता और अच्छी समझ के साथ प्रेरित करते रहें.'

महेश भट्ट की बेटी और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर तस्वीर साझा करते हुए एक प्यार भरे कैप्शन के साथ अपने पापा को बर्थडे विश किया.

अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर महेश के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

बता दें कि कुछ दिनों पहले महेश भट्ट का नाम रिया के साथ जोड़ा गया था. इतना ही नहीं, रिया के साथ महेश की कुछ चैट्स भी वायरल हुई थीं जिसके बाद दोनों के बीच के रिश्ते पर सवाल खड़े हो रहे थे. हालांकि उस वक्त में सोनी ने महेश को पूरा सपोर्ट किया था. महेश ने रिया को जो मैसेज भेजे थे उन मैसेज को शेयर करते हुए सोनी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, हां, 'ये सही है. ये हैं मेरे मैसेज. हमें ऐसे रोज महेश रोज भेजते हैं. कब हमें सही खबरें मिलेंगी.'

काम की बात करें तो 26 साल की उम्र में महेश भट्ट ने निर्देशक के तौर पर फिल्‍म 'मंजिलें और भी हैं' से अपना डेब्‍यू किया. इसके बाद 1979 में आई 'लहू के दो रंग' जिसमें शबाना आजमी और विनोद खन्‍ना मुख्‍य भूमिका में थे, इसने 1980 के फिल्‍मफेयर अवार्ड्स में दो पुरस्‍क‍ार जीते. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर औसत से ज्याद प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details