मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने नए साल का आगाज़ करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है.
पढ़ें: जनवरी में बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगी यह फिल्में
बता दें, सोनम कपूर और आनंद आहूजा बॉलीवुड के चर्चित कपल में से एक हैं. यह कपल आए दिन एक-दूसरे के साथ वकेशन इंजॉय करते नजर आते हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर अपडेट्स देते रहते हैं.
अब सोनम कपूर ने आनंद आहूजा के साथ का प्यारा विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
सोनम कपूर ने अपने मंगलवार को आनंद आहूजा के साथ का एक विडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस विडियो में यह कपल एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं. इस विडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों न्यू इयर सेलिब्रेट कर रहे हैं.
अभिनेत्री ने वीडियो के साथ कैप्शन मे लिखा, 'पिछला यह दशक सबसे शानदार रहा. मैंने कई अच्छी फिल्मों में काम किया, यहां मैं कई बेहतरीन लोगों से मिली जो मेरे लाइफलॉन्ग दोस्त बने. मैंने रिया कपूर के साथ फिल्में कीं और महसूस किया कि हम सिस्टर्स बेस्ट पार्टनर भी बन सकते हैं और बहुत अच्छा कर सकते हैं. मैं अपने सोलमेट आनंद आहूजा से मिली और उससे शादी कर घर बसाया. इस दशक ने मुझे सिखाया कि लाइफ के कई रास्ते और सिर्फ एक ही रास्ते को लेना चाहिए और उसे सही इरादों से पूरा करना चाहिए. मेरे परिवार और दोस्तों को धन्यवाद, फिल्मों और फैशन के लिए धन्यवाद.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो, सोनम कपूर आखिरी बार फिल्म 'द जोया फैक्टर' में नजर आईं थीं. इस फिल्म में उनके साथ दुलकर सलमान थे. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का मिला जुला रेस्पॉन्स मिला था.
इनपुट-एएनआई