मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का मानना है कि किसी फिल्म का भाग्य किसी के हाथ में नहीं होता और दर्शक ही अंतिम जज होते हैं. किसी नए प्रोजेक्ट की रिलीज से पहले उसके लिए नर्वस होने से खुद को हम नहीं रोक सकते. सोनाक्षी ने आईएएनएस से कहा कि हर फिल्म का आपके जीवन में अपना सफर होता है, जो कि बहुत महत्व रखता है. मैं किसी भी फिल्म के रिलीज होने से पहले घबरा जाती हूं.
पढ़ें: अमिताभ बच्चन, सोनाक्षी सिन्हा बनें 2019 मोस्ट ट्वीटेड एंटरटेनमेंट हैंडल्स
उन्होंने कहा, 'मैंने अपने करियर में इसे बहुत गंभीरता से नहीं लेने की सीख दी है, क्योंकि एक फिल्म का भाग्य आपके हाथ में नहीं होता. आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं और अपना 100 प्रतिशत देते हैं. फिर उसके बाद सब कुछ दर्शकों के हाथ में होता है.
अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की बेटी सोनाक्षी ने 2010 में सलमान खान की 'दबंग' से बॉलीवुड में प्रवेश किया. उन्होंने कहा, 'दबंग' ने मुझे एहसास दिलाया कि मेरी सच्ची कॉलिंग क्या है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक अभिनेत्री होने तक कायम रहूंगी, जब तक कि सलमान ने मुझे यह नहीं बताया कि मैं यह फिल्म कर रही हूं.
'दबंग' के साथ सफल शुरुआत करने के बाद, उन्होंने 'राउडी राठौर', 'लुटेरा' और 'हॉलीडे: ए सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी' जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया है. हालांकि, उनकी कई फिल्में जैसे 'तेवर', 'अकीरा', 'नूर', 'फोर्स 2' और 'कलंक' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं.
वह 'दबंग 3' के साथ रज्जो के रूप में लौट रही हैं. प्रभु देवा द्वारा निर्देशित, सलमान खान-स्टारर इस फिल्म में अरबाज खान, अमोल गुप्ते, माही गिल और टीनू आनंद भी हैं. फिल्म अभिनेता-फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं. 'दबंग 3' 20 दिसंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
सोनाक्षी का कहना है कि वह अनुभव के साथ एक कलाकार के रूप में विकसित हुई हैं. उन्होंने कहा, 'मैं काफी खुशकिस्मत हूं, कि मैंने अपने अनुभव को बढ़ाने वाली विभिन्न शैलियों की फिल्मों पर काम किया है.' वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और लगता है कि वर्षों से ट्रोल्स से निपटने की कला में महारत हासिल है. हालांकि, वह मानती हैं कि शुरू में वह ट्रोलर्स से प्रभावित हुआ करती थीं.
उन्होंने आगे जोड़ा, 'मैं अब सोशल मीडिया को अपने और अपने फैंस के साथ संचार करने के लिए विकसित कर रही हूं,'
इनपुट-आईएएनएस