दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सोनाक्षी सिन्हा पर धोखाधड़ी का आरोप, शो के आयोजक ने खाया जहर

हैदराबाद: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और 'दबंग गर्ल' कही जाने वाली सोनाक्षी सिन्हा पर बीते दिनों एक शख्स ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया. शिकायतकर्ता का कहना था कि सोनाक्षी ने उसके साथ 37 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में अभिनेत्री सोनाक्षी समेत 5 लोगों पर धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है.

PC-Instagram

By

Published : Feb 24, 2019, 6:16 PM IST

रिपोर्ट के मुताबिक मामला पिछले साल का है. सोनाक्षी सिन्हा को पिछले साल 30 सितंबर को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए आना था. सोनाक्षी सिन्हा के आने के लिए सारी तैयारियां भी कर ली गई थीं, जिसके चलते काफी खर्चा भी हो चुका था. इस ईवेंट के लिए सोनाक्षी ने 37 लाख फीस भी ले ली थी, आरोप है कि फीस लेने के बावजूद सोनाक्षी सिन्हा ईवेंट में परफॉर्म करने नहीं पहुंचीं.

कटघर इलाके के शिवपुरी गांव के प्रमोद शर्मा ने बीते 24 नवंबर को मुरादाबाद के एसएसपी से सोनाक्षी सिन्‍हा के खिलाफ शिकायत की थी. प्रमोद के मुताबिक, उन्‍होंने दिल्ली में 30 सितंबर को इंडिया फैशन ऐंड ब्यूटी अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें अवार्ड बांटने के लिए सोनाक्षी को आना था. इसके लिए प्रमोद ने टैलेंट फुल ऑन कंपनी से करार किया था. प्रमोद का दावा है कि सोनाक्षी की निजी सचिव मालविका पंजाबी से बातचीत के बाद उन्‍होंने 37 लाख की रकम उनके खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी थी, पर ऐन वक्‍त पर सोनाक्षी ने कार्यक्रम में आने से इनकार कर दिया.

आयोजक प्रमोद शर्मा ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी. इससे दुखी होकर प्रमोद ने 13 फरवरी को जहर खाकर जान देने की कोशिश की.

इस मामले में सोनाक्षी के अलावा टैलेंट फुल कंपनी के अभिषेक सिन्हा, मालविका पंजाबी, धूमिल ठक्कर और एडगर सकारियो के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है. एसएसपी ने इस रिपोर्ट के आधार पर आदेश दिए तो कटघर पुलिस ने शुक्रवार रात को सोनाक्षी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

पहले प्रमोद की शिकायत की जांच चल रही थी, अब इस केस की जांच रिपोर्ट के बाद एफआईआर दर्ज की गई है. इससे पहले आरोपियों को नोटिस भेजे गए थे, जिसके कोई जवाब नहीं आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details