मुंबई : बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी हैं. लेकिन कनिका के लापरवाही भरे रवैये के लिए अब सोशल मीडिया पर लोग उनके खिलाफ गुस्सा भी निकाल रहे हैं.
बॉलीवुड सिंगर सोना माहपात्रा ने भी तीन ट्वीट के जरिये कोरोना वायरस को लेकर लोगों की लापरवाही पर अपना गुस्सा निकाला है. सोना को गुस्सा आना भी जायज है, जब सरकार इस महामारी से बचने के उपाय बता रही है और सावधानी बरतने की सलाह दे रही है, वहीं कुछ लोगों की लापरवाही घातक बनकर सामने आ सकती है.
वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर कनिका कपूर की लापरवाही चर्चा का विषय बनी हुई है.
सोना महापात्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया था. ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'कोरोना वायरस भारत को तबाह करके रख सकता है क्योंकि भारत गैर-जिम्मेदार मूर्खों से भरा पड़ा है, जो सरकार से तो सबकुछ चाहते हैं लेकिन बदले मे कुछ नहीं देना चाहते हैं.'
सोना के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें कनिका कपूर का नाम न लेने की वजह से ट्रोल करने की कोशिश की.
इस पर सोना महापात्रा ने एक और ट्वीट किया, 'यहां हम कनिका कपूर की बात कर रहे हैं, उन्होंने भारत में लैंड करने के बाद अपनी ट्रेवल हिस्ट्री छिपाई (भगवान ही जाने कैसे), लखनऊ और मुंबई में कई इवेंट्स में शामिल हुईं, पार्टी भी की, फाइव स्टार होटल में रह भी रही थीं और उन्हें वायरस था. तो आप सब लोग मुझे ज्ञान दे रहे हैं कि पीएम का भाषणा कितना सिम्पल, क्या ऐसा था? और हां जो नेता सोशल डिस्टेंसिंग (कोरोना से लड़ने का एकमात्र रास्ता) की बात कर रहे हैं लेकिन वह खुद पार्टियों में जा रहे हैं.'
पढ़ें : कनिका कपूर के खिलाफ एफआईआर, कोरोना संक्रमण के बावजूद लापरवाही का आरोप
बता दें, कनिका कपूर को कोरोना वायरस हो गया है, इसकी पुष्टि सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर की. कनिका ने इसे लेकर एक लंबी पोस्ट लिखी है.
(इनपुट-आईएएनएस)