दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

2 महीने बाद शादी करने वाले थे सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल! जाने क्या है सच ? - सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की शादी

टीवी के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के आकस्मिक निधन के बाद खबरें आ रही हैं कि वह शहनाज गिल से दो महीने बाद यानि दिसंबर में शादी करने वाले थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस खूबसूरत कपल की शादी की अंदर-अंदर बात चल रही थी. इसके के लिए मुंबई के एक होटल से भी संपर्क किया जा रहा था.

सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल
सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल

By

Published : Sep 5, 2021, 2:04 PM IST

हैदराबाद :टीवी के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के आकस्मिक निधन के बाद खबरें आ रही हैं कि वह शहनाज गिल से दो महीने बाद यानि दिसंबर में शादी करने वाले थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस खूबसूरत कपल की शादी की अंदर-अंदर बात चल रही थी. इसके के लिए मुंबई के एक होटल से भी संपर्क किया जा रहा था.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, सिद्धार्थ और शहनाज इस साल दिसंबर में शादी करने वाले थे. खबरों के मुताबिक, दोनों गुपचुप सगाई कर चुके थे और शादी की तैयारियों में लगे हुए थे. ऑनलाइन पोर्टल के अनुसार, कपल ने इस बारे में अपने घरवालों को भी खबर कर दी थी और गुपचुप रूप से शादी करने की तैयारी करने के लिए कह दिया था.

इसके अलावा मुंबई के हॉटल में कमरें, बैक्वेट हॉल और कई सारी चीजों की तैयारी भी चल रही थी. ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट और गायक अबू मलिक ने बताया था कि शहनाज ने उनसे सिद्धार्थ से शादी के लिए पूछने को कहा था. अबू ने आगे बताया कि शहनाज ने उनसे यह बात लॉकडाउन से पहले 22 मार्च 2020 को कही थी.

लेकिन सिद्धार्थ और शहनाज की शादी की खबरों में कितनी सच्चाई है, अभी इसका पता नहीं चला है. इन खबरों को महज अफवाह ही माना जा रहा है. बता दें, बीती 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

वहीं, मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में एक्टर का अंतिम संस्कार ब्रह्माकुमारी समाज के रीति-रिवाजों से हुआ था. श्मशान घाट में शहनाज भी सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन करने को पहुंची थीं. इस दौरान शहनाज का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था और वह खुद को अभी भी सिद्धार्थ की मौत के सदमे से बाहर नहीं निकाल पा रही हैं.

ये भी पढे़ं : कंगना रनौत की 'थलाइवी' रिलीज होगी या नहीं, एक्ट्रेस ने शेयर किया नया पोस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details