दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पति से अलग हुईं श्वेता तिवारी, कहा- 'मेरे कंधे पर कई जिम्मेदारियां हैं' - Shweta tiwari

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पति अभिनव कोहली से अलग हो चुकी हैं. जिस पर बात करते हुए अभिनत्री ने कहा कि मेरे पास वक्त नहीं है कि मैं अलगाव के बाद चिंता में पड़ूं या फिर दुख में रहूं. मेरे कंधे पर कई जिम्मेदारियां हैं. मुझे कई लोगों को देखना है. मैं तनाव में या गम में नहीं डूब सकती.

Shweta tiwari life post separation with husband abhinav kohli i am only earning member
पति से अलग हुईं श्वेता तिवारी, कहा- 'मेरे कंधे पर कई जिम्मेदारियां हैं'

By

Published : May 10, 2020, 4:11 PM IST

मुंबई : टेलीविजन की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी अब अपने पति अभिनव कोहली से अलग रह रही हैं.

इस फैसले को लेकर हाल में ही श्वेता ने बातचीत की और कहा कि वह घर में सिर्फ अकेली कमाने वाली हैं.

एक लीडिंग पोर्टल से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके पास वक्त नहीं है कि वह पति से अलगाव के बाद चिंता में पड़ें या फिर गम में डूबें. श्वेता का कहना है कि उनकी निजी जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है और इसका उन्हें ख्याल रखना ही पड़ेगा.

श्वेता आगे कहती हैं, 'मेरे कंधे पर कई जिम्मेदारियां हैं. मुझे कई लोगों को देखना है. मैं तनाव में या गम में नहीं डूब सकती. मेरी बेटी, मेरा बेटा पूरा घर मुझे ही देखना पड़ रहा है. घर में कमाने वाली सिर्फ मैं ही हूं. मैं ही अपने घर की मर्द और औरत दोनों हूं.'

श्वेता को लेकर उनकी बेटी पलक कहती हैं, 'मेरी मां बहुत ही मजबूत महिला हैं. मेरी मां ही नहीं उन जैसी मजबूत महिलाओं को किसी सपोर्ट की जरूरत नहीं है. पर मैं सबकुछ करूंगी जो कि मुझे करना चाहिए. मैं किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले रही. मैंने सब कुछ अपनी आंखों से देखा है. मैंने कभी उन्हें कुछ गलत करते नहीं देखा और ऐसे इंसान को आप अपने आप सपोर्ट करने लगते हैं.'

बता दें कि श्वेता ने कसौटी जिंदगी जैसा बड़ा शो किया है, जिसमें वह लीड कैरेक्टर प्ले कर रही थीं. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शो में काम किया. वह बिग बॉस में भी नजर आई थीं और जीत भी हासिल की.

बात करें एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की तो उनकी एक शादी पहले भोजपुरी एक्टर राजा चौधरी से हुई थी, जो कुछ दिनों बाद टूट गई. फिर उन्होंने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की और वह भी नहीं चल पाई और दोनों अगल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details