मुंबई : प्रतिभाशाली अभिनेता सचिन और अभिनेत्री सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी श्रिया पिलगांवकर का मानना है कि मुख्य धारा के सिनेमा में बतौर अभिनेत्री लॉन्च होने का उनका तरीका ज्यादातर स्टार किड्स से काफी अलग था.
श्रिया ने आईएएनएस से कहा, "बहुत से सेलिब्रिटी बच्चों की तुलना में, जो कलाकार बन गए हैं, मुझे लगता है कि मैंने जिस तरह का काम चुना हैऔर जिस तरह के काम के साथ शुरुआत की है, वह काफी अपरंपरागत था. मैंने अपनी शुरूआत एक मराठी फिल्म से की, फिर मैंने एक फ्रेंच फिल्म की. मेरे लिए यह सिर्फ एक अभिनेत्री बनने के बारे में नहीं था, बल्कि मेरे कौशल को और मजबूत और बेहतरीन करने के बारे में भी था."
अभिनय में कदम रखने से पहले श्रिया ने कई परियोजनाओं पर एक सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है.
इस बारे में उन्होंने कहा, "कॉलेज से ग्रैजुएट होने के बाद मैंने कथक सीखनाशुरू कर दिया और जब मैं कथक सीख रही थी, तब मैंने कई फिल्मों में एक एड के रूप में भी काम किया और लघु फिल्में भी बना रही थी. एक बार जब मैंने थिएटरकरना शुरू किया तो एक्टिंग बहुत ऑर्गेनिकली हुआ. यह ऐसा कुछनहीं था जिसे मैंने तय किया था कि मुझे बस यह ही करना है.".