दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभिनेत्री बनने में अन्य स्टार किड से अलग है मेरा तरीका : श्रिया पिलगांवकर

श्रिया पिलगांवकर ने बताया कि बहुत से सेलिब्रिटी बच्चों की तुलना में, जो कलाकार बन गए हैं, मुझे लगता है कि मैंने जिस तरह का काम चुना है और जिस तरह के काम के साथ शुरुआत की है, वह काफी अपरंपरागत था.

Shriya pilgaonkar, Shriya pilgaonkar says my route unconventional compared to other celeb kids, श्रिया पिलगांवकर, श्रिया पिलगांवकर ने बताया अभिनेत्री बनने का तरीका
अभिनेत्री बनने में अन्य स्टार किड से अलग है मेरा तरीका : श्रिया पिलगांवकर

By

Published : Apr 24, 2020, 3:32 PM IST

मुंबई : प्रतिभाशाली अभिनेता सचिन और अभिनेत्री सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी श्रिया पिलगांवकर का मानना है कि मुख्य धारा के सिनेमा में बतौर अभिनेत्री लॉन्च होने का उनका तरीका ज्यादातर स्टार किड्स से काफी अलग था.

श्रिया ने आईएएनएस से कहा, "बहुत से सेलिब्रिटी बच्चों की तुलना में, जो कलाकार बन गए हैं, मुझे लगता है कि मैंने जिस तरह का काम चुना हैऔर जिस तरह के काम के साथ शुरुआत की है, वह काफी अपरंपरागत था. मैंने अपनी शुरूआत एक मराठी फिल्म से की, फिर मैंने एक फ्रेंच फिल्म की. मेरे लिए यह सिर्फ एक अभिनेत्री बनने के बारे में नहीं था, बल्कि मेरे कौशल को और मजबूत और बेहतरीन करने के बारे में भी था."

अभिनय में कदम रखने से पहले श्रिया ने कई परियोजनाओं पर एक सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है.

इस बारे में उन्होंने कहा, "कॉलेज से ग्रैजुएट होने के बाद मैंने कथक सीखनाशुरू कर दिया और जब मैं कथक सीख रही थी, तब मैंने कई फिल्मों में एक एड के रूप में भी काम किया और लघु फिल्में भी बना रही थी. एक बार जब मैंने थिएटरकरना शुरू किया तो एक्टिंग बहुत ऑर्गेनिकली हुआ. यह ऐसा कुछनहीं था जिसे मैंने तय किया था कि मुझे बस यह ही करना है.".

श्रिया ने साल 2016 की फिल्म 'फैन' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसमें वह अभिनेता शाहरुख खान विपरीत थीं. इसके बाद उन्होंने वेब शो 'मिजार्पुर' में अपने अभिनय को साबित किया.

अपनी अब तक की यात्रा के बारे में बात करते हुए युवाअभिनेत्री ने बताया कि किस तरह उनके माता-पिता हमेशा से उनके लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं.

पढ़ें- Birthday Special: रोमांटिक लवर हो या रिवेंजफुल हस्बैंड, वरुण के ये किरदार हैं शानदार

उन्होंने कहा, "उनकी बेटी होना मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं. वह दोनों मुझे काफी प्रेरित करते हैं. सिनेमा पर चर्चा करने से लेकर सलाह लेने तक वह हमेशा से मेरे उतार-चढ़ाव मे मददगार रहे हैं."

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details