दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शूजित सिरकार को है उम्मीद, महामारी के बाद भारतीय टूरिज्म में आएगा उछाल

'अक्टूबर' निर्देशक शूजित सिरकार ने महामारी को लेकर अपनी एक और भविष्यवाणी या कहें उम्मीद सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. फिल्म निर्माता का मानना है कि महामारी के बाद भारत का अंदरूनी टूरिज्म उछाल मारेगा.

By

Published : Apr 17, 2020, 9:32 PM IST

ETVbharat
शूजित सिरकार को है उम्मीद, महामारी के बाद भारतीय टूरिज्म में आएगा उछाल

मुंबईः शूजित सरकार का मानना है कि एक बार जब कोविज-19 महामारी का दौर खत्म हो जाएगा, तब भारत का टूरिज्म बिजनेस इस कदर उछाल मारेगा जैसा पहले कभी नहीं हुआ.

फिल्म निर्माता ने ट्विटर पर अपनी भावना और अपनी भविष्यवाणी को पोस्ट के जरिए पेश किया.

उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'जब यह सब खत्म हो जाएगा, उम्मीद है इसी साल तो मुझे लगता है कि हमारा अंदरूनी टूरिज्म उछाल मारेगा जैसा कभी नहीं हुआ.. कोई भी देश के बाहर नहीं घूमेगा और देसी ट्रेवल आसमान छू जाएंगे.'

फिल्म निर्माता के ऐसा सोचने की वजह यह है कि वायरल के डर की वजह से दुनिया भर में खासकर पश्चिमी देशों में लोग यात्राएं करने से कतराएंगे, और फिर लोगों के पास छुट्टियां बिताने के लिए देश भर के टूरिस्ट स्पॉट्स का ही रास्ता बचेगा, जिससे इंडिया के टूरिज्म में बहुत बड़ा उछाल आएगा.

इंटरनेट यूजर्स ने भी 'पीकू' निर्देशक की राय पर सहमति जताई और यह भी उम्मीद जताई कि ठप्प पड़ा एविएशन (जहाजों) का बिजनेस भी दमदार वापसी करेगा.

पढ़ें- प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने लॉन्च किया 'मिशन सुरक्षा', महिला पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराए गए वैनिटी वैन

इससे पहले भी फिल्म निर्माता वायरस को लेकर अलग-अलग किस्म की राय पेश कर चुके हैं. हाल ही में उन्हें विचार आया था कि वायरस का दौर खत्म होने के बाद कि फिल्मों की शूटिंग में किस तरह के बदलाव आएंगे, खासकर इंटिमेट सीन्स को लेकर.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details