दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'हंगामा 2' के सेट पर जलेबी का आनंद लेती दिखीं शिल्पा शेट्टी, वीडियो वायरल

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह 'हंगामा 2' के सेट पर गरमा गरम जलेबी का आनंद लेती नजर आ रही हैं. अभिनेत्री के फैंस उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

Shlipa Shetty shares glimpse of her Sunday Binge on sets of Hungama 2
'हंगामा 2' के सेट पर गरमा गरम जलेबी का आनंद लेती दिखीं शिल्पा, वीडियो वायरल

By

Published : Oct 18, 2020, 6:50 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी मनाली में इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'हंगामा 2' की शूटिंग कर रही हैं. वहां से शिल्पा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फोटो और वीडियो अक्सर शेयर करती रहती हैं.

हाल ही में शिल्पा ने सेट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गरमा गरम जलेबी खाती हुई नजर आ रही हैं.

वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'मौसम- सुपर कोल्ड, जलेबी- सुपर हॉट (स्वादिष्ट और कुरकुरे और गरमा गरम). शिल्पा आगे लिखती हैं कुछ जोड़ियां सही मायने में स्वर्ग में बनते हैं. सारी सावधानियों का ध्यान रखते हुए आखिरकार काफी लंबे समय के बाद संडे बिंज स्पेशल का मजा मैंने फिल्म के सेट पर ही उठाया. क्योंकि मैं इसे मना नहीं कर सकती थी. इतना तो बनता है.'

वीडियो में शिल्पा जिस तरीके से जलेबी खा रही हैं उसे देखकर यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि ठंड में गर्मी का एहसास.

शिल्पा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस खूब कमेंट भी कर रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी जल्द ही 'हंगामा 2' और 'निकम्मा' के जरिए एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं.

पढ़ें : कंगना के घर बजने वाली है शहनाई, हल्दी की रस्म का वीडियो वायरल

जहां 'हंगामा 2' में एक्ट्रेस परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ दिखाई देंगी तो वहीं निकम्मा में एक्ट्रेस अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया के साथ अहम भूमिका निभाती दिखाई देंगी.

हाल ही में 'हंगामा 2' का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज किया गया था. इन दिनों मनाली इसी फिल्म की शूटिंग चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details