मुंबई : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा करीब 27 सालों से हिंदी उद्योग में हैं और वह इस बात से सहमत हैं कि स्टारडम आसानी से नहीं मिलता है और अगर सही दिशा में प्रयास किया जाए तो कोई भी सफल हो सकता है.
शिल्पा ने आईएएनएस से कहा, "दुनिया में कहीं भी मुफ्त में भोजन नहीं मिलता है, इसलिए किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयास करना होगा. इसमें फायदा नुकसान दोनों है, लेकिन मेरे मामले में फायदे ने नुकसान को पछाड़ दिया है और यही खुशी की वजह है."
शिल्पा ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत साल 1993 में आई फिल्म 'बाजीगर' से की थी. तब से वह कई बड़ी हिट फिल्म दे चुकी हैं.
बीते 27 सालों में वह बॉलीवुड में महिलाओं के लिए भूमिकाओं के विकास को कैसे देखती हैं? इस पर उन्होंने कहा, "कलाकारों और सिनेमा के लिए यह बहुत अच्छा समय है, क्योंकि माध्यम विकसित हो रहा है और इसलिए दर्शक भी बढ़ गए हैं. यह एक स्वागत योग्य बदलाव है और यह प्रयोग करने का एक उपयुक्त समय है."