दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

स्टारडम आसानी से नहीं मिलता है : शिल्पा शेट्टी - shilpa shetty news

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का मानना है कि स्टारडम पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. उन्होंने कहा यह (स्टारडम) आसानी से नहीं मिलता है.

shilpa shetty saysthere is no free lunch in the world
स्टारडम आसानी से नहीं मिलता है : शिल्पा शेट्टी

By

Published : Jul 12, 2020, 2:10 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा करीब 27 सालों से हिंदी उद्योग में हैं और वह इस बात से सहमत हैं कि स्टारडम आसानी से नहीं मिलता है और अगर सही दिशा में प्रयास किया जाए तो कोई भी सफल हो सकता है.

शिल्पा ने आईएएनएस से कहा, "दुनिया में कहीं भी मुफ्त में भोजन नहीं मिलता है, इसलिए किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयास करना होगा. इसमें फायदा नुकसान दोनों है, लेकिन मेरे मामले में फायदे ने नुकसान को पछाड़ दिया है और यही खुशी की वजह है."

शिल्पा ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत साल 1993 में आई फिल्म 'बाजीगर' से की थी. तब से वह कई बड़ी हिट फिल्म दे चुकी हैं.

बीते 27 सालों में वह बॉलीवुड में महिलाओं के लिए भूमिकाओं के विकास को कैसे देखती हैं? इस पर उन्होंने कहा, "कलाकारों और सिनेमा के लिए यह बहुत अच्छा समय है, क्योंकि माध्यम विकसित हो रहा है और इसलिए दर्शक भी बढ़ गए हैं. यह एक स्वागत योग्य बदलाव है और यह प्रयोग करने का एक उपयुक्त समय है."

शिल्पा ने टेलीविजन में भी हाथ आजमाया है. साल 2007 में वह ब्रिटेन में 'सेलिब्रिटी बिग ब्रदर' बन गईं. इसके बाद उन्हें 'बिग बॉस' के सीजन 2 की मेजबानी करते हुए देखा गया था. अभिनेत्री ने 'जरा नचके दिखा', 'नच बलिए' और 'सुपर डांसर' जैसे रियलिटी शो भी जज किए.

पढ़ें : अमिताभ बच्चन हेल्थ अपडेट : बिग बी की हालत स्थिर, आइसोलेशन वार्ड में इलाज जारी

उनसे पूछे जाने पर कि वह और क्या करने की ख्वाहिश रखती हैं? इस पर उन्होंने कहा, "बहुत कुछ करने को है और हासिल करने को है. समय बदल गया है, अनुभव एक अच्छा शिक्षक है और कलाकारों को बेहतर बनाता है. मैं लोगों द्वारा अपनी प्रतिभा का एक नया और बेहतर पक्ष देखने की प्रतीक्षा कर रही हूं."

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details